चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा और कांग्रेस द्वारा जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं करने फलस्वरूप दोनों ही दलों में दावेदारों को सूची का इंतजार बेकरार कर रहा है। प्रमुख दावेदार इस संशय में है कि राज्य व केंद्र आलाकमान किन परिस्थितियों में प्रत्यााशियों की घोषणा करेंगी। इधर बेंगू क्षेत्र में कांग्रेस के प्रबल दावेदार विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी द्वारा ग्रामीण की पैर से पगड़ी उछालने के मामला आलाकमान तक पहुंचने के बाद बेंगू सीट पर कांग्र्रेस के समीकरण बिगड सकते है, जहां विधूड़ी का टिकट कटने की संभावना के मद्देनजर वहा कांग्रेस नये चेहरे पर दाव खेल सकती है। इधर भाजपा में पूर्व विधायक व जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़, हिम्मत सिंह झाला, प्रहलाद जाट को टिकट मिलने पर जीत की राह थोड़ी आसान हो सकती है।
विधायक विधूड़ी के पगड़ी उछालने पर बिगड़ सकते समीकरण, भाजपा की राह हुई आसान

Share:
Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
