फर्जी एनजीओ पर कार्यवाही की मांग, मामला दर्ज़

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। मदर टेरेसा एज्युकेशन के नाम से फर्जी एन.जी.ओ. बनाते हुए बेरोजगार लड़के-लड़कीयों से करीब 1 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी कर ठगी करते हुए ऑफिस बंद कर भाग चुके हैं।

प्रकरणानुसार शुक्रवार को मदर टेरेसा एज्यूकेशन फर्जी एनजीओ के विरूद्ध जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के समक्ष पीड़ित युवक-युवतियों ने उपस्थित होकर ज्ञापन प्रेषित करते हुए न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ के आदेश से अभियुक्तगण के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में एफआईआर नम्बर 475/2023 दर्ज की गई। दर्ज एफआईआर में बताया कि जिले में इन लोगों ने 1 करोड़ से भी अधिक की राशि को इस एनजीओ के मार्फत नौकरी दिलाने के नाम पर इच्छा करते हुए ली। प्रतानगर स्थित ऑफिस को बंद कर ये लोग यहाँ से सामान व दस्तावेज इत्यादि लेकर मोबाइल बंद करते हुए भाग चुके हैं। इन लोगों ने बेरोजगारों को विश्वास में लेकर धोखाधड़ी करते हुए ठगी करने के आशय से सुनहरे भविष्य का सपना दिखाते हुए मदर टेरेसा एनजीओं के नाम से नियुक्ति पत्र देते हुए एक से डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। प्रताड़ित लड़के लड़की मानसिक संताप से दुःखी होकर परेशान हो रहे है और उनके सामने अब आत्महत्या करने के लिए अलावा और कोई चारा नहीं है।

इस प्रकरण की तफ्तीश उच्च अधिकारियों से करवाते हुए मुल्जिमानों को पकड़ने के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन करवाने, ठगी की राशि जो इन लोगों ने चल अचल सम्पत्ति खरीदी है उसे भी जप्त करते हुए मुकदमें में अटैच की जाने की मांग की ताकि बेरोजगारों को न्याय मिल सके। इन लोगों ने चित्तौड़गढ़ के अलावा अन्य जिलों में भी जगह जगह ऑफिस खोल रखे हैं और अब ये लोग वापस लड़के लड़कीयों को सांत्वना दे रहे हैं मदर टेरेसा एनजीओ बंद हो गई तो क्या हुआ हम आपको पृथ्वीराज नाम से एनजीओ चल रही है उसमें जोड़ देते हैं उसमें नियुक्त देंगे। ये लोग फिर से दोबारा बेरोजगारों को ठगने का व्यवसाय कर रहे हैं।

Leave a Comment