वार्ड वासियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आयुक्त का किया घेराव

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

वार्ड में समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सौंपा ज्ञापन

चित्तौड़गढ़। शहर के वार्ड नंबर 56 शिव शक्ति नगर वार्ड नंबर 57 भोई खैडा वासियो ने वार्ड में हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ड पार्क बाल किशन भोई, रेशमा कहार के नेतृत्व मे नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

नगर परिषद के बाहर इकट्ठा होकर वार्ड में समस्याओं के निस्तारण की मांग करते वार्डवासी।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि सीवरेज लाइन पूरी तरह ब्लॉकेज होने से गंदा पानी रोड पर बह रहा है, जिससे गन्दगी फैल रही है, मच्छर पैदा होने से बिमारिया फैल रही है जिससे वाडर् वासी काफी परेशान है। वार्ड में रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण आवाजाही करने मंे काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। संगम महादेव बहुत बड़ा पयर्टक स्थल होने के साथ ही वहां पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन यात्री आते है, जहा सड़क बनाने का कार्य भी यूआईटी द्वारा किया जा रहा है, लेकिन पिछले 1 महीने से वह कार्य भी बंद कर दिया गया है। उसे भी तुरंत शुरू करने एंव नव दुर्गा मंडल चौक पर सीसी सड़क बनाने की मांग की गई ताकि गणेश जी की स्थापना, नवरात्रा में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापन में अव्यवस्था नहीं हो। साथ ही नालियां पूरी तरह से टूटी हुई है, जिससे गन्दगी रोड पर फैल रही है। रोड लाइट चालू करवाने एवं नये पोल पर लाइट लगवाने का आग्रह किया गया। जल्दी समस्याओ का निराकरण नही होने पर व्यापक रूप से नगर परिषद के बाहर धरना दिया जायेगा। ज्ञापन के दौरान कालू, गोपाल, हीरा लाल, कैलाश, भगवान, रतन, सुनीता सालवी, दुर्गा सहित बडी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Comment