- संभागीय आयुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से की चर्चा
चित्तौड़गढ़। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में प्रशासनिक तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है, जिसके तहत जिले में चलाए जा रहे मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर संभागीय आयुक्त और रोल पर्यवेक्षक राजेंद्र भट्ट ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की।

विधानसभा आम चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने सहित मतदाता सूची में नाम जोड़ने, त्रुटि पूर्ण संशोधन, अन्यत्र स्थानांतरित, मृतकों के नाम हटाने और दोहरी दृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने सहित सूची को अध्यतन करने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची में कोई भी 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति सूची में नाम अवश्य रूप से जुडाए। उन्होंने कहा कि सभी अपने मत का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। उन्होंने आमजन सहित जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कायर्क्रम के तहत मतदाता सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत हो या आपत्ति हो वह 19 सितंबर तक शिकायत दर्ज़ करवा सकते हैं। प्राप्त आपत्तियों पर 28 सितंबर तक समाधान किया जाएगा तथा 4 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी। संभागीय आयुक्त ने इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची को अधिकतम करने को लेकर विस्तार से बातचीत की। इस अवसर पर ज़िला निवार्चन अधिकारी पीयूष समारिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित विभिन्न राजनीतिक दलों सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
*सवा सौ दुग्ध दाताओं को पारितोषिक वितरण – Chittorgarh News*
*डोडाचूरा तस्करी के मामले में 15 साल से फरार वांटेड गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
डोडाचूरा तस्करी के मामले में 15 साल से फरार वांटेड गिरफ़्तार
*घोसुंडा में दो करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण – Chittorgarh News*
*दुग्ध उत्पादक किसानों को 3.10 लाख का किया लाभांश एवं पारितोषिक वितरण – Chittorgarh News*
दुग्ध उत्पादक किसानों को 3.10 लाख का किया लाभांश एवं पारितोषिक वितरण