चित्तौडग़ढ़। असरा वेलफेयर सोसाइटी के द्वार 10 वां प्रतिभा सम्मान समारोह व तालीमी कॉन्फ्रेंस का आयोजन रविवार को को एक निजी वाटिका में होगा। जिसमें विद्यार्थियों सहित 92 प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा।

असरा वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक़ नूरी ने बताया कि संस्था द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में 19 वर्षों से कार्य किया जा रहा है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए पिछले 9 वर्षों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कक्षा 10, कक्षा 12 व अन्य क्षेत्रों में डिग्री, डिप्लोमा प्राप्त करने वाले समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है। प्रतिभा सम्मान समारोह 17 सितंबर रविवार को आयोजित होगा, जिसमें कक्षा दसवीं व कक्षा बारहवीं के 59 विद्यार्थियों, डिग्री-डिप्लोमा करने वाले 22 विद्यार्थियों और विवाह के कई सालो बाद डिग्री डिप्लोमा करने वाली 2 महिलाओं को असरा अवार्ड देकर सम्मान किया जाएगा।
इसके साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले 8 व्यक्तियों को असरा स्पेशल अवार्ड और 1 समाजसेवी को निशाने ऐजाज़ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में कुल 92 व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर सभी चयनित बच्चों को मेवाड़ यूनिवर्सिटी की ओर से विशेष पुरुस्कार भी मिलेगा। इसके अलावा कक्षा 10 व 12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को नकद राशि भी प्रोत्साहन स्वरुप दी जाएगी। यह सम्मान समारोह विशेष अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
*पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स की हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित – Chittorgarh News*
*जोधपुर जिले का 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पकड़ाया – Chittorgarh News*
*नमक की आड़ मे तस्करी, 20 लाख का डोडा चूरा बरामद, – Chittorgarh News*
*पीएमओ की हठधर्मिता के आगे नर्सिंग कमिर्यों ने खोला मोर्चा – Chittorgarh News*