निर्वाचन प्रक्रिया में बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण: संभागीय आयुक्त
चित्तौड़गढ़। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में चित्तौड़गढ़ एवं बड़ी सादडी निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मतदाता सूचियों की गुणवत्ता एवं विभिन्न मापदण्ड के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
संभागीय आयुक्त ने बैठक में विधानसभावार घर-घर सर्वे, ईपी अनुपात, लिंग अनुपात, आयु-समूह वार मतदाता अनुपात, नव विवाहिताओं, बालिकाओं, दिव्यांगों सहित सभी वंचित मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने तथा विभिन्न मापदंडों में सुधार करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में बीएलओ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। वे लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने बीएलओ को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने कहा कि मतदाता सूचियों की गुणवत्ता एवं विभिन्न मापदंडों के सम्बन्ध में बीएलओ को लगातार आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने सभी बीएलओ को सकारात्मक और रुचि के साथ कार्य करने को कहा। उप जिला निवार्चन अधिकारी अभिषेक गोयल ने संभागीय आयुक्त को जिले की निर्वाचन संबंधी तैयारियों से अवगत कराया।
बैठक में चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, बड़ी सादड़ी उपखंड अधिकारी बिंदु बाला राजावत सहित तहसीलदार, ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ उपस्थित रहे।
*पीएमओ की हठधर्मिता के आगे नर्सिंग कमिर्यों ने खोला मोर्चा – Chittorgarh News*
*भाजपा वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी: विधायक आक्या – Chittorgarh News*
भाजपा वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी: विधायक आक्या
*टोल नाका कर्मीयों पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
टोल नाका कर्मीयों पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
*सरकार रिपीट हुई तो भदेसर में बनेगा कॉलेज व उपजिला अस्पताल: राज्यमंत्री जाड़ावत – Chittorgarh News*
सरकार रिपीट हुई तो भदेसर में बनेगा कॉलेज व उपजिला अस्पताल: राज्यमंत्री जाड़ावत