सुमेरपुर। पेट्रोल डीजल में वेट घटाने को लेकर 13 और 14 सितंबर को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। पेट्रोलियम एसोसिएशन सुमेरपुर तहसील अध्यक्ष महावीर प्रसाद राजपुरोहित ने बताया कि पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा पेट्रोल-डीजल पर राजस्थान में अधिक वेट का विरोध किया जा रहा है। साथ ही राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की ओर से 13 व 14 सितंबर को पेट्रोल पंपों की हड़ताल रहेगी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन राजस्थान में पेट्रोल व डीजल पर वेट पंजाब, हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों के समान करने की मांग कर रहे है। पड़ोसी राज्यों से ज्यादा वेट होने के कारण राजस्थान के पंप संचालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। एसोसिएशन की ओर से 13 व 14 सितम्बर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे। इसके बाद भी वेट कम नहीं होने पर 15 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल कि जाएगी। राजपुरोहित ने कहा कि राजस्थान सरकार तुरंत प्रभाव से वेट कम कर पंप संचालकों एवं आमजन को राहत प्रदान करे अन्यथा नतीजा भूगतने के लिए तैयार रहें।
पेट्रोल-डीजल में वेट कम करने को लेकर 13 व 14 को रहेंगे पेट्रोल पंप बंद

Share:
Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
