- सुखसेवा संस्थान में जीवन जीने की कला पर हुई कार्यशाला
चित्तौड़गढ़। सुखसेवा संस्थान नशा मुक्ति परामर्श एवं पुनर्वास केंद्र चित्तौड़गढ़ में रविवार को इलाजरत मरीजों के लिए जीवन जीने की कला पर ध्यान व योग की कार्यशाला का अयोजन हुआ।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष गफ्फार पठान ने बताया कि अजमेर से पधारे अतिथि मेडिटर व काउंसलर आनंद मुकेश ने इलाजरत मरीजों को ध्यान योग के द्वारा जीवन को अनुशासित ढंग से जीने, स्मरण शक्ति बढ़ाने, एकाग्रता बढ़ाकर शांतिपूर्ण तरीके से जीवन जीने की कला के बारे में सिखाया। उन्होंने इस अवसर पर इलाजरत में मरीजों को प्रयोगात्मक पद्धति अपनाकर उनसे कई आसन करवाये। इसमें शास्त्रीय संगीत का भी प्रयोग किया गया।
Post Views: 3,748