चित्तौड़गढ़। पठान सामाजिक विकास संस्थान चित्तौड़गढ़ की मीटिंग आयोजित की गई, जिला एवं ब्लाॅक कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई।
कार्यकारिणी गठन में जिलाध्यक्ष पद पर पठान जावेद खान, जिला उपाध्यक्ष पठान नासिर खान, पठान इकबाल खान कपासन, जिला महासचिव पठान तनवीर खान एडवोकेट, जिला कोषाअध्यक्ष पद पर फजलुर्रहमान खान सहित सदस्य के रूप में एआरएस खान, मोहम्मद यूनुस खान उर्फ संजू भाई, शहीद खान, सिराज खान, इरफान खान को नियुक्त किए गया।
चित्तौड़गढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर आदम पठान, उपाध्यक्ष पठान मुबारिक खान बोदियाना, ऑफिस सेक्रेट्री असलम खान एवं सदस्य केरूप में सिकंदर खान, सिद्धिक खान को नियुक्त किया गया।
Post Views: 3,477