चित्तौड़गढ़। शहर में स्थित स्वर्णकार समाज के मंदिर पर अधिक मास के अंतिम दिन स्वर्णकार समाज नवयुवक मंडल द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए नवयुवक मंडल कोषाध्यक्ष श्रवण सोनी ने बताया कि स्वर्णकार समाज के मंदिर पर अधिक मास के पूरे महीने मंदिर पर आयोजन किए, अंतिम दिन अधिक मास की अमावस्या पर स्वर्णकार समाज नवयुवक मण्डल द्वारा भव्य भजन संध्या और भगवान चारभुजा नाथ के छप्पन भोग का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शहरवासियों ने आयोजन का आनन्द लिया, भजन संध्या में पुजारी सत्यनारायण और समाजसेवी ओमप्रकाश रूनवाल का पगड़ी और उपरना पहना कर समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण रूनवाल, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष विकास सोलीवाल ने स्वागत किया। भजन संध्या में भादसोड़ा के मुकेश सोनी और चिकारड़ा के मनीष सोनी ने सभी को अपने भजनों मंत्र मुक्ध कर दिया। समाज के राजकुमार बेवाल भरत बानसेन, राहुल कुलथिया ने भी अपनी भावविभोर करने वाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नवयुवक मंडल के महामंत्री हरीश सोलिवाल, कमल रूनवाल, विष्णु बेवाल, संजय मलेंडीया, अमित रूनवाल, सावन मलेंडीया, भरत रूनवाल, नवल रूनवाल, राजकुमार बेवाल, रामपाल रूनवाल, राहुल कुलथिया आदि समाज के पधाधिकारी उपस्थित थे।