बजरी गोलीकांड में 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। सदर थानांतर्गत गत 18 जुलाई को बोजुंदा क्षेत्र में बजरी मामले को लेकर हुए गोलीकांड के मामले में चेक पोस्ट संचालक द्वारा पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ़ अवैध बजरी परिवहन करने, कार्मिकों पर तलवार, लठ से जानलेवा हमला करने, नाके पर जबरदस्ती घुस कर एक लाख रुपए लूटने और वहां लगे टेंट में आग लगाने का आरोप लगाया। भीलवाड़ा हाल राशमी निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह राजपूत ने सदर थाने में एक रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया है कि मैसर्स शिवा कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड का रागिस ऑफिस जयपुर में है। यह राजस्थान सरकार द्वारा ऑथराइज्ड है। इनके द्वारा नदियों के खनिज, बजरी के अवैध परिवहन पर रोक लगाई जाती है। चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में एक चेक पोस्ट स्थापित करने का आदेश जारी किया गया था। लाइसेंस फ़र्म द्वारा रिठौला पुराने टोल पर एक चेक पोस्ट स्थापित की गई। इसका संचालन अधिकृत रूप से भूपेंद्र सिंह खुद कर रहे थे। भूपेंद्र सिंह, कृष्ण पाल सिंह पुत्र नेपाल सिंह भाटी और अन्य स्टॉफ को काम के लिए नियुक्त कर रखा था। 18 जुलाई को रिठौला चेक पोस्ट पर एक बजरी से भरे डंपर को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। जब बजरी के बारे में सवाल जवाब किया गया तो चालक ने कोई जवाब नहीं दिया उल्टा वहां मौजूद भूपेंद्र सिंह और अन्य स्टाफ से गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए। उस दौरान टम्मू उर्फ भूपेंद्र सिंह ने अवैध बजरी खनन की सूचना सदर थाने में दी। सदर थाना पुलिस चेक पोस्ट पहुंची और डंपर को थाने में लाने की बात कही। पुलिस की गाड़ी के साथ डंपर थाने की ओर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में डालू गुर्जर की होटल के सामने पहुंच कर डंपर चालक ने रेत खाली करवा दी और खाली डंपर को थाने ले जाकर खड़ा कर दिया। इससे पहले खनिज विभाग के अधिकारी रिठौला टोल नाके पर पहुंच कर मौका पर्चा बना चुके थे। इस बात की जानकारी भूपेंद्र को मिलने पर वह अपने स्टॉफ के साथ होटल पहुंचा और वहां खाली रेत को वापस ट्रैक्टर में भरकर थाने ले जाने लगा। इससे पहले दो ट्रॉली बजरी थाने में भेजी जा चुकी थी। तीसरे ट्रैक्टर में बजरी भरने के दौरान ओछड़ी सरपंच मुकेश गुर्जर, आशाराम गुर्जर, डालू गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, पुष्कर सहित कई लोग वहां आए। जहां मौजूद भूपेंद्र सिंह और अन्य स्टाफ पर तलवारों, सरियों और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। भूपेंद्र सिंह पर तलवार से वार करने के दौरान अन्य स्टाफ ने बीच-बचाव किया। रिपोर्ट में चेक पोस्ट संचालक ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों में से किसी एक ने बंदूक से फायर किया, जिससे होटल में मौजूद लोग घायल हो गए और आसपास भय व्याप्त हो गया। चेक पोस्ट संचालक ने बताया कि इसके अलावा घटना की रात्रि को नगर निवासी आसाराम पुत्र रतन लाल, श्रीलाल गुजर्र, कान्या खेड़ी निवासी अंकुर गुजर्र, राजू पुत्र राम, नारायण गुजर्र सहित उनके साथ 15-20 अन्य साथी मोटर साइकिलों से मुंह पर कपड़ा बांधकर रिठौला चेक पोस्ट पहुंचे थे। वहां रखे कंटेनर और उसमें रखे सामान जैसे बिस्तर, टेबल, कुसीर्, स्टेशनरी, टेंट और बुलट मोटर साइकिल में तोड़फोड़ की। साथ ही उसमें आग भी लगा दी। कमर्चारियों के सैलरी के लिए टेबल में एक लाख रुपए रखे थे, जिसे लूट कर ले गए। यहां घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी ओछडी टोल पर पहुंचकर वहां पर भी तलवारों से हमला कर दिया। वहां मौजूद भी कुछ स्टॉफ अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकले। आरोपियों ने वहां लगे टेंट में आग लगा दी। मामले में बोजुंदा निवासी आसाराम गुजर्र पुत्र रतन लाल गुजर्र, डालू पुत्र मगनी राम गुजर्र, सरपंच मुकेश गुजर्र, प्रकाश गुजर्र, पुष्कर, अंकुर गुजर्र, राजू गुजर्र, नारायण, शंकर, रमेश श्रीलाल सहित य 15 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया।

Leave a Comment