ज्वार की फसल की आड़ में गांजे की अवैध खेती, गांजे के कुल 784 पौधे जब्त, आरोपी नामजद 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चत्तौड़गढ़। बस्सी थाना पुलिस ने क्षेत्र में एक खेत पर ज्वार की फसल की आड़ में गांजे की अवैध खेती के खिलाफ कार्यवाही करते हुए खेत से गांजे के 156 किलोग्राम वजन के कुल 784 पौधे जब्त कर आरोपी को नामजद किया है।

 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी गंगरार भवानीसिह के पयर्वेक्षण मे मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाय के तहत रविवार को मुखबिर की सूचना पर एसएचओ बस्सी हमेरलाल, मय जाब्ता एएसआई भंवरलाल, हैड कांस्टेबल विक्रम सिह, कांस्टेबल हरिराम, मटूल व राजेन्द्रसिंह के साथ थाने से रवाना हो सरहद भिल्याखेडा कुएं पर पहुचे। जहां पर खेत मे खड़ी ज्वार की फसल मे गांजे के पोधे लगे हुए थे। एक व्यक्ति खेत मे खडा था, जो वर्दी में आये पुलिस जाब्ता को आता देखकर भागा, जिसका पुलिस जाब्ते ने पिछा किया मगर खेतों में गीला होने व बाड़ होने से भागने मे सफल हुआ।

उक्त व्यक्ति को पुलिस जाब्ते ने भिल्या खेड़ा निवासी मालाराम पुत्र मेघा भील होना पहचाना। गांजे के पोधो को उखाड कर एक जगह एकत्रित कर गिनती की गई तो गांजे के कुल पौधे 784 हो कुल वजन 156 किलो 470 ग्राम हुआ। जिन्हे जब्त कर थाना बस्सी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज़ कर अनुसंधान जारी है।

 

Leave a Comment