गाड़िया लौहार समाज ने मनाया विजय प्रतिज्ञा महोत्सव

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram


चित्तौड़गढ़। गाडियां लोहार कॉलोनी में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, एससी बोर्ड के अध्यक्ष शंकर यादव, सभापति संदीप शमार् ने राष्ट्रीय गाडियां लोहार घुमंतू महासभा के 68वें विजय प्रतिज्ञा महोत्सव के कायर्क्रम में शिरकत की। उपनगरीय क्षेत्र औछड़ी स्थित गाड़िया लोहार बस्ती में दुगर् से संबंधित प्रतिज्ञा दिवस की वषर्गांठ के अवसर पर आयोजन हुआ। जाड़ावत ने गाड़ी लोहार समाज की पैरवी करते हुए कहा कि सरकार उनके समुदाय के संरक्षण एवं विकास हेतु प्रयासरत है। इस हेतु सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि इस गाड़िया लोहार बस्ती से कई वर्षा से उनका जुड़ाव रहा है। समाज की महाराणा प्रताप एवं पंडित जवाहरलाल नेहरु के प्रति स्वामी भक्ति ही हमेशा एक नई ऊर्जा देती है। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष लिलोठिया ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कई पिछड़ी जातियों के उत्थान हेतु बोर्ड बनाए है। इसी श्रंखला में हालही के बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गाड़िया लोहार कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की है जो शीघ्र ही अस्तित्व में आएगा। कायर्क्रम का संचालन सांवरलाल ने किया। कायर्क्रम का आभार व्यक्त करते हुए कालूराम चौहान फौजी ने गाड़ी लोहार समाज से संबंधित मांगों को मंचासीन अतिथियों के समक्ष रखा। कायर्क्रम में ओम प्रकाश जैदिया, देवेंद्र दयाल सालवी, डॉ. गोपाल सालवी, पाषर्द रणजीत लोठ, महेंद्र शर्मा, मनोहर मेनारिया, ऋतुराज सिंह शक्तावत, ओम प्रकाश मेनारिया, रेनू मेघवंशी, धमर्राज मेहरा आदि उपस्थित थे। इस आयोजित आमसभा के बाद जुलूस के रूप में असंख्य गाड़ी लोहार समाज के पुरुषों, महिलाओं एवं युवक-युवतियों का कारवां प्रताप स्मारक पर पुष्पांजलि अपिर्त कर चित्तौड़ दुर्ग की ओर रवाना हुआ।

Leave a Comment