चित्तौड़गढ़। भारतीय अफीम किसान विकास समिति भारतीय किसान यूनियन चित्तौड़गढ़ में चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया, धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लेहरूलाल जाट ने की मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ रामनारायण जाट भारतीय अफीम किसान विकास समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता लक्ष्मी नारायन परमार, जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह चुंडावत ठिकाना चाऊडीया एवं राजेंद्र सिंह भाटी कपासन से अनिल कुमार चंदेल मोडाखेड़ा जगदीश जाट नीमच जिला उपाध्यक्ष परशुराम पाटीदार कपासन देवरिया किशन लाल जाट ने धरने को संबोधित किया। एक ज्ञापन सांसद सीपी जोशी एवं राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को ऑफिस में दिया धरने में मांग की गई। सभी पुराने 1998 से रुके हुए सभी लाइसेंस दिए जाए और नए लाइसेंस करीब 5 लाख सभी किसानों को दिए जाए विदेशी आयात बंद किया जाए और भारत को आत्मनिर्भर बनाया जावे। किसान यूनियन में मांग की गई है कि एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए।
सभी किसान हित व देश हित में हमारे ज्ञापन एक महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सभी को अलग-अलग जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से पत्र पेटी में डाला गया और सभी धरने पर सहमति से निर्णय किया गया, कि दिल्ली के लिए धरना जंतर मंतर पर बाद में दिया जाएगा, क्योंकि अभी सभी किसानों के फसल कटाई का काम चल रहा है। धरने पर करीब कई किसान मौजूद रहे।
विभिन्न मांगो को लेकर अफ़ीम किसानों ने दिया धरना

Share:
Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
