नई दिल्ली, (एजेंसी) जुलाई 2025।
देशभर में महंगाई एक बार फिर आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रही है। खासतौर पर सब्ज़ी और दालों की कीमतों में आई भारी बढ़ोतरी ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। टमाटर लगभग ₹80 से ऊपर, प्याज ₹50 के करीब और अरहर दाल ₹160 किलो के पार पहुँच गई है।
केंद्र सरकार ने कीमतों को नियंत्रित करने के लिए स्टॉक लिमिट और आयात की योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है, लेकिन ज़मीन पर राहत अब तक नहीं दिख रही है।
जनता की प्रतिक्रिया:
भोपाल की गृहिणी माया शर्मा कहती हैं — “हर हफ्ते सब्ज़ियों के दाम चढ़ते जा रहे हैं। आमदनी नहीं बढ़ी, लेकिन खर्च दुगना हो गया है।”
विशेषज्ञों की राय:
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि खराब मानसून, ट्रांसपोर्ट महंगाई और सप्लाई चेन में दिक्कतें इसके पीछे प्रमुख कारण हैं।
सरकारी प्रयास:
केंद्र ने बफर स्टॉक से प्याज और दालें जारी करने का फैसला लिया है।
ई-नाम पोर्टल पर किसानों से सीधे खरीदी के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।
जनहित संदेश:
“खरीदारी सोच-समझ कर करें। थोक मंडियों की रेट जानकर ही बाजार जाएं।”
“सरकार से मांग करें कि गरीबों और मध्यमवर्ग के लिए सब्सिडी दी जाए।”
यह खबरें भी पढ़ें…