राजपूत स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
समाज हित और स्वाभिमान पर दिया गया बल, 76 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
चित्तौड़गढ़। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में रविवार को जौहर भवन, चित्तौड़गढ़ में “राजपूत स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित करना रहा।

समारोह की शुरुआत श्री श्री 1008 श्री जगन्नाथ भारती जी महाराज के पावन सान्निध्य में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी उपस्थित रहीं। अन्य विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, संरक्षक राव युग प्रताप सिंह हमीरगढ़, अभय राज सिंह गोगामेड़ी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, श्रीमती देवेंद्र कंवर (डगला का खेड़ा), ठाकुर ऋतुराज सिंह (ओछड़ी), हर्षवर्धन सिंह (रूद), राव यशवर्धन सिंह (बस्सी) एवं रविंद्र सिंह (चोगावड़ी) सम्मिलित थे।
कार्यक्रम में कुल 76 मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के उत्थान, एकता और स्वाभिमान की रक्षा हेतु चर्चा भी की गई।
मुख्य अतिथि शीला गोगामेड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि राजपूत समाज को संगठित होकर अन्याय के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए तथा इतिहास के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से चित्तौड़ दुर्ग में गाइडों द्वारा इतिहास को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने पर चिंता व्यक्त की।
कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ टीम के संभाग प्रभारी कान सिंह सुवावा, जिला संरक्षक महिपाल सिंह फाचर, जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह सावा, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह चौथपुरा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह भीचोर, महिला जिला अध्यक्ष माया शक्तावत, युवा जिला अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह बस्सी, जिला प्रभारी विजय सिंह विजयपुर, उपाध्यक्ष खुशबू सिंह जोधपुरिया, शहर अध्यक्ष संजय सिंह चौथपुरा, भंवर सिंह मुरलिया। व उदयपुर से संभाग अध्यक्ष लालसिंह झाला, युवा जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत, महिला अध्यक्ष कृष्णा कुंवर, सहर अध्यक्ष बसंत कुंवर, भीलवाड़ा से जिला अध्यक्ष बबलू सिंह ठुनिया, महिला अध्यक्ष बबली कुंवर, डूंगरपुर जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, आगरा जिला अध्यक्ष अमरीष सिंह सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के गणमान्य जन, महिलाएं एवं युवा उपस्थित रहे। समारोह में वक्ताओं ने समाज की एकजुटता, सांस्कृतिक विरासत की रक्षा और युवा पीढ़ी को जागरूक करने पर बल दिया।
यह खबरें भी पढ़ें…
*कार से 33 किलो 910 ग्राम अवैध अफिम डोडा चुरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
कार से 33 किलो 910 ग्राम अवैध अफिम डोडा चुरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
*कार से 40 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा बरामद – Chittorgarh News*
*“प्रवाह” वेव्स अवॉर्ड से सम्मानित – Chittorgarh News*
*महाराणा प्रताप जयन्ती पर माल्यापर्ण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन – Chittorgarh News*
महाराणा प्रताप जयन्ती पर माल्यापर्ण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन
*देश के जवानों के लिए एक तिरंगा यात्रा का आयोजन – Chittorgarh News*
*कार ने ऑटो को मारी पीछे से टक्कर, 5 गंभीर घायल – Chittorgarh News*
*अंजुमन सदर पद के लिए तीन दावेदार मैदान में, चुनाव 13 को – Chittorgarh News*
*देश की विजय और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हुआ बगलामुखी हवन – Chittorgarh News*
देश की विजय और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हुआ बगलामुखी हवन
*विधायक आक्या ने साध्वियों से लिया आशीर्वाद – Chittorgarh News*