Garlanding and seminar organized on Maharana Pratap Jayanti
चित्तौड़गढ़। युवक कांग्रेस द्वारा शहीद स्मारक स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर बैठक रख विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
महेन्द्र छापरवाल ने बताया कि उक्त विचार गोष्ठी युवराज श्रीमाली के नेतृत्व में आयोजित की गई। महाराणा प्रताप की वीरता, पराक्रम, त्याग और देशभक्ति सभी के लिए प्रेरणादायक है और सिर्फ एक दिन ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष हमें उनके आदर्शाें पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर दिनेश शर्मा, पिन्टू खटीक, रफीक खान, शुभम वैष्णव, हेमन्त मेनारिया, सुमित शर्मा, पीयूष सालवी, मिथिलेश सुखवाल, विनोद सुथार, दिपेश नंगारची, आशीष शर्मा, अक्षत प्रसाद, प्रतीक शाह, निखिल पाण्ड्या, विभांशु गर्ग आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
Post Views: 12,619