कार ने ऑटो को मारी पीछे से टक्कर, 5 गंभीर घायल

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Car hits auto from behind, 5 seriously injured

चित्तौड़गढ़। बस्सी क्षेत्र में पेट्रोल पंप के आगे गुरुवार रात एक कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार एक बच्चें सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो विपरीत दिशा में घूमने के साथ ही पलटी खा गया। हादसे के बाद और आटो में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में ऑटो में सवार सभी सवारी घायल हो गए। वहीं टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आस पास के लोगों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया। ऑटो चालक गंभीर घायल हो गया। जिसे उदयपुर रेफर किया गया।

घायल के परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम को हादसे में 5 गंभीर घायलों के आलावा अन्य चोट ग्रस्त घायलों को बस्सी स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। घायलों में 37 वर्षीय बस्सी निवासी अताउल मुस्तफा पुत्र गुलमो रहमान, 47 वर्षीय पालका निवासी भैरूलाल पुत्र कन्हैलाल वैष्णव, दुर्ग निवासी 50 वर्षीय राधाबाई पत्नी भवानी राम और ऑटो चालक बस्सी निवासी 25 नदीम पुत्र मो. युसूफ घायल हो गए। सभी घायलों के सिर पर और हाथो पर चोट आई है। जिनकी स्थिति देख कर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले आए। घायलों में ऑटो चालक नदीम की स्थिति नाजुक बताई गई, जिसे उदयपुर रेफर किया गया। घायलों में एक मां के साथ उसका दस माह का बच्चा भी घायल हो गया, जिसका हाथ फ्रेक्चर हो गया। जिला चिकित्सालय में भर्ती सभी घायलों का उपचार जारी है।

यह खबरें भी पढ़ें…

 

Leave a Comment