कोमल मूल रूप से उपरेड़ा की है निवासी
चित्तौड़गढ़। भारत की मेज़बानी में पहेली बार मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री मोदी के विज़न के रूप में हुए विश्व श्रव्य, दृश्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन वेव्स (वर्ल्ड ऑडियो विसुअल & Entertainment Summit) 2025 में चित्तौड़गढ़ ज़िले के उपरेड़ा गाँव में रहने वाली कोमल बारेठ पुत्री स्वर्गीय श्याम लाल बारेठ और उनकी टीम “प्रवाह”को वेव्स अवार्ड से नवाज़ा गया।
कोमल का दूरदर्शन पर प्रसारित रियलिटी शो सिम्फनी ऑफ़ इंडिया भारत कि गूंज में चयन हूआ था, जिसका प्रसारण 4 मार्च को साय: 6 बजे से दूरदर्शन चैनल पर हुआ था। कोमल ने राजस्थानी फ़ॉक गाकर सभी निर्णायकों का दिल जीत लिया, कोमल की टीम सिम्फनी ऑफ़ इंडिया भारत की गूंज में सेकंड रनरअप रही, इस कारण कोमल की टीम “प्रवाह “ को वेव्स में प्रस्तुति देनें का अवसर और वैव्स अवॉर्ड से सम्मानित किया ।
वेव्स का इनोग्रेशन पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया वेव्स में बॉलीवुड की सभी हस्तियाँ और महाराष्ट्र के सीएम भी मौजूद थे।
कोमल पहेली ऐसी कांटस्टेंट है जिसको सिम्फनी ऑफ़ इंडिया के सेट पर दो बार star performer of the day का अवॉर्ड मिला और कोमल को स्टार परफॉर्मर ओफ़ द सीज़न का भी अवॉर्ड मिला है। इससे पहले भी कोमल ने सुपर सिंगर प्लस राजस्थान में भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुकी हैं । कोमल ने इस एचीवमेंट का श्रेय अपने बड़े भैया राजमल बारेठ और अपनी फ़ैमिली को दिया हैं कोमल ने बताया कि भैया साथ नहीं देते तो आज वे यहाँ तक नहीं होती, कोमल ने उपरेड़ा का ही नहीं पुरी राशमी तहसील चितौड़गढ़ राजस्थान का नाम रोशन किया है।
यह खबरें भी पढ़ें…