चित्तौड़गढ़ के मार्बल व ग्रेनाइट को मिला ‘एक जिला एक उत्पाद’ का दर्जा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
राज्य सरकार की ओडीओपी नीति 2024 लागू, 31 मार्च 2029 तक रहेगी प्रभावी

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार ने पंच गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत ‘एक जिला एक उत्पाद नीति 2024’ (ODOP) को औपचारिक रूप से लागू कर दिया है, जो 31 मार्च, 2029 तक प्रभावी रहेगी। इस नीति के तहत चित्तौड़गढ़ जिले को मार्बल और ग्रेनाइट उत्पाद के लिए चयनित किया गया है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि ODOP योजना के अंतर्गत लाभ केवल उन्हीं इकाइयों को मिलेगा जो एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध एप्लिकेशन के माध्यम से पंजीकरण कराएंगी। योजना के तहत मार्जिन मनी अनुदान, मार्केटिंग सहायता, मानक प्रमाणन, टेक्नोलॉजी अनुदान, सॉफ्टवेयर सहायता और ब्रांडिंग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि जिन इकाइयों ने अभी तक ODOP नीति के अंतर्गत पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें शीघ्र पंजीकरण कराना चाहिए ताकि एक मजबूत डाटाबेस तैयार किया जा सके और वे आगामी लाभों के लिए पात्र बन सकें।

यह खबरें भी पढ़ें…

 

*प्लॉट के विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने के मामले में 6 आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

प्लॉट के विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने के मामले में 6 आरोपी गिरफ़्तार

 

Leave a Comment