शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन कार्यक्रम उत्साह पूर्वक सम्पन्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Holika Dahan program was celebrated with enthusiasm in various areas of the city

चित्तौड़गढ़। शिवालिक विहार विकास समिति के तत्वावधान में होलिका दहन कार्यक्रम उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक कमलकिशोर खटोड़ ने सभी आगंतुकों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। लक्ष्मीनारायण डाड, ओमप्रकाश असावा, सत्यनारायण काबरा, भोपाल सिंह श्रीश्रीमाल, सत्यनारायण सोनी के सानिध्य में होलिका दहन से पूर्व पूजन व भद्राकाल के बाद शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया। युवतियों व महिलाओं ने गैर नृत्य गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया। बच्चों ने कुर्सी रेस सहित डांडिया रास में भाग लिया। बुजुर्गों ने होलिका दहन की लपटें देखकर भविष्य का पूर्वानुमान लगाया। प्रहलाद शर्मा, घनश्याम जोशी का विशेष सहयोग रहा। मनीष बाघमार ने बताया कि शबनम गोदारा हनुमानगढ एवं साथियों का अतिथियों के रूप में समिति के विनोद लढ्ढ़ा, आशीष सोनी द्वारा स्वागत किया गया। शिवालिक विहार कोलोनी के नजदीकी कोलोनी वासियों ने भी सोहार्द के इस पर्व पर सपरिवार भाग लिया।

अजय बनवार, विनोद श्रीश्रीमाल, राधेश्याम, अभिषेक मूंदड़ा, किशनलाल, अमित सोमानी, सत्यनारायण, दिलीप, सिद्धार्थ, प्रहलाद डाड, सुनील काबरा, बृजेश पारिख, दिलीप डाड, दीपक सोनी, अशोक शर्मा, कमलेश विराणी, धर्मेन्द्र भडक्तिया, हेमेंद्र पटवारी, अशोक, गोपाल, दिनेश, प्रवीण लढ़ा, ओमप्रकाश कपूर, यशपुरी, विनोद असावा, बाबूलाल मुंदड़ा, नितेश, अमित, सुशील, मुकेश जैन, मनोज पाटनी, देवेंद्र अरोड़ा, अर्पित घड़ोलिया, दीपक सैनी, प्रकाश शिशोदिया, आनंद बघेरवाल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
उपरला पाड़ा में धूमधाम से किया होली दहन
मोहल्ले उपरला पाडा शोरगरो के नीम के पास सैकड़ो साल पुरानी परम्परा अनुसार होली दहन का पर्व धूमधाम से मनाया गया तथा होली की पुजा कर होली दहन किया गया। छोटे बच्चों को पेन पेंसिल व प्रसाद बांटा गया। सैकड़ो साल पुरानी परम्परा रिवाज अनुसार गत वर्ष होली दहन से इस वर्ष होली दहन तक मोहल्ले में जिस परिवार में मांगलिक कार्य, शादी, मुण्डन, सगाई बच्चे का जन्म आदि हुए उनसे तथा स्वेच्छा से देने वालों से धुलण्डी के दिन सुबह उनकी इच्छा अनुसार सहयोग राशि से एकत्रित राशि से मिठाई, जलेबी लाकर पूरे मोहल्ले में बांटी गई तथा धुलण्डी के दिन होली खेली गई। मोहल्ले में गोस्वामी, मीणा, राजपूत, लोहार, सोनी, ब्राहमण, सेन, प्रजापत, शोरगर, बोहरा, चमार, तेली, शेख, पठान आदि जातियों के व्यक्ति कार्यक्रम में सेकड़ो वर्षों से सम्मिलित होकर अपना यथायोग्य सहयोग प्रदान करते हैं।
सिंधी समाज ने मनाया होली मिलन
अ/यक्ष कमलेश खटवानी व सचिव योगेश भोजवानी ने बताया कि होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन हुए। इस दौरान उन्होने होली की धुनो पर थिरकते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर व मुंह मिठा करा खुशियां बाटी। झुलेलाल युवा सेवा समिति अ/यक्ष राजेश तुलसानी ने बताया की प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रताप नगर स्थित झुलेलाल मंदिर के समीप होली दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांयकाल शुभ मुहर्त पर वैदिक मंत्रोचार व पूजा अर्चना के साथ होलीका दहन किया गया। इस अवसर पर मोतीराम खटवानी, दोलत दासानी, जोधराज तनवानी, वासुदेव भोजवानी, चंद्र मलानी, अनिल हरियानी, हरीश गुरनानी, शंकर वंगानी, श्रीचंद नेभनानी, किशोर वासवानी, ललित वंगानी, कपिल मलानी, जेपी वंगानी, कमल चंचलानी, जाॅनी शर्मा, विनोद फुलवानी, किशोर खटवानी, लक्ष्मण देवानी, प्रियांशु चंचलानी, दिपेश वंगानी, मनोज देवानी, अजय आहुजा, आशीष विधानी, दिलीप वंगानी, प्रेम खटवानी, मनोज मेठानी, मनोहर दासानी, पुरषोत्तम विधानी, हीरा मंगलानी, प्रित मोटवानी, प्रिंस आहुजा, कमल मंगलानी, इंदु चंचलानी, प्रिया शर्मा, दिक्षा वंगानी, राधिका, आयुषी शर्मा, पियुषी भोजवानी सहित बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित थे।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*5 किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफतार, स्विफ्ट कार जब्त – Chittorgarh News*

5 किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफतार, स्विफ्ट कार जब्त

*17 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी करते दो गिरफ्तार – Chittorgarh News*

17 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी करते दो गिरफ्तार

*चार साल पहले पिकअप चोरी में वांछित आरोपी एमपी के दलौदा से गिरफ्तार – Chittorgarh News*

चार साल पहले पिकअप चोरी में वांछित आरोपी एमपी के दलौदा से गिरफ्तार

*कल्याणनगरी में वेदपीठ के फागोत्सव में हजारों भक्त सतरंगी अबीर गुलाल से हुए सराबोर – Chittorgarh News*

कल्याणनगरी में वेदपीठ के फागोत्सव में हजारों भक्त सतरंगी अबीर गुलाल से हुए सराबोर

*शहर वासियों ने जमकर मनाया होली पर्व – Chittorgarh News*

शहर वासियों ने जमकर मनाया होली पर्व

 

Leave a Comment