समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से किसानों में उत्साह: आक्या

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सोमवार को कृषि उपज मण्डी समिति में उड़द, सोयाबीन व मुंगफली की समथर्न मूल्य पर सरकारी खरीद का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक आक्या ने उपस्थित कृषको को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए समथर्न मूल्य में बढ़ोतरी से किसानो में उत्साह है, इस बार मुंगफली के मूल्य में 483 रूपये तक की बढ़ोतरी की गई है। जिले में इस बार मुंगफली व सोयाबीन के साथ 19 साल बाद उड़द की सरकारी खरीद भी हो रही है तथा न्यूनतम समथर्न मूल्य पर सरकारी खरीद हेतु तोल कायर् तीन माह तक चलेगा।

क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह राठौड़ ने बताया कि खरीफ वषर् 2024-25 में कृषि जिंस मूंगफली, उड़द व सोयाबीन की न्यूनतम समथर्न मूल्य पर खरीद हेतु राजफेड द्वारा केवीएसएस के माध्यम से जिले में पांच जगह केंद्र बनाए गए है। उन्होने कहां कि अनेक बार बुजुगर् किसान के खुद नही आने से अनावश्यक विलंब होता था, इस बार सरकार द्वारा संबंधित किसान को स्वयं के आने से छुट प्रदान करते हुए राहत प्रदान की गई है। उसके रजिस्टडर् मोबाईल नम्बर पर आया ओटीपी बताकर वह अपनी फसल की खरीद करा सकेगा। किसानो में इतना उत्साह है कि प्रक्रिया शुरू होने से कई दिन पहले ही अनेक किसान अपना पंजीयन करा चुके है। सोमवार तक चित्तौड़गढ़ तौल केन्द्र पर मुंगफली खरीद में 1240 लक्ष्य के मुकाबले 825 किसान अपना पंजीयन करा चुके है। इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष रामेश्वर धाकड़, डायरेक्टर किशन डांगी, कमल सिंह, मण्डी सचिव युवराज सिंह शेखावत, प्रबंध निदेशक महेन्द्र वमार्, तौल केन्द्र प्रभारी महिपाल सिंह चैहान, ओमप्रकाश शमार्, अनिल मीणा, शिवशंकर मेनारिया, मोनु सलुजा, राजन माली, विनित तिवारी, मनोहर सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह खबरें भी पढ़ें…

*निवर्तमान सभापति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज़ – Chittorgarh News*

निवर्तमान सभापति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज़ 

*तस्करी में जब्त 52 क्विंटल से अधिक मादक पदार्थ को पुलिस ने जलाकर किया नष्ट – Chittorgarh News*

तस्करी में जब्त 52 क्विंटल से अधिक मादक पदार्थ को पुलिस ने जलाकर किया नष्ट

*श्री सांवरिया जी प्राकट्य स्थल भादसोडा चौराहे पर लगा जाम, घंटों तक जाम में फंसे रहे यात्री – Chittorgarh News*

श्री सांवरिया जी प्राकट्य स्थल भादसोडा चौराहे पर लगा जाम, घंटों तक जाम में फंसे रहे यात्री

*महिलाओ एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाली हिंसा, मानव तस्करी,बंधुआ श्रम एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित – Chittorgarh News*

महिलाओ एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाली हिंसा, मानव तस्करी,बंधुआ श्रम एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

*विधायक आक्या ने किया हजारेश्वर महादेव के समीप निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण – Chittorgarh News*

विधायक आक्या ने किया हजारेश्वर महादेव के समीप निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण

 

*कार से सवा तीन क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

कार से सवा तीन क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

 

Leave a Comment