चित्तौड़गढ़। सर्वेश्वर मंदिर हर्षनगर पर पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज धनतेरस को दीपदान व सुंदर काण्ड पाठ के साथ हुआ। समिति अध्यक्ष विनोदकुमार लढ्ढ़ा ने बताया कि मंदिर पर विद्युत रोशनी की गई। मंदिर के प्रवेशद्वार पर चारधाम सहित हाथी व द्वारपाल व भारत के प्रमुख लक्ष्मी मंदिरों व दीपोत्सव की चित्रमय झांकी सजाई गई। सभी श्रद्धालुओं ने भगवान के सम्मुख मिट्टी के दीपक से स्वस्तिक व ओम् आकृति में दीपमालिका सजाकर धनतेरस की पूजा-अचर्ना की। सजावट में भगवतीलाल सुथार, हीरालाल वैष्णव, रमेशचन्द्र दशोरा, रितिका सोनी, राहुल वैष्णव व विजय लक्ष्मी शमार् का पूणर् योगदान रहा। कमल खटोड़, मनीष बाघमार, अजय बनवार, विवेक असावा, सुमित हेड़ा, जय प्रकाश सिंघल ने व्यवस्था में सहयोग दिया। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाएं व बच्चों सहित श्रद्धालुओं ने धनतेरस की आरती में भाग लिया। सभी को अल्पाहार के रूप में प्रसाद वितरण किया गया। मुकेश काबरा लक्ष्मीनारायण डाड़, प्रहलाद हेड़ा, विनोद सुरेलिया, सोनू कोठारी ने भजन कीतर्न में भाग लिया। सवर्ेश्वर महिला मंडल की मंजू माहेश्वरी, सोनाली कोठारी, आशा, प्रियल, अंकिता सोनी, कुंवर भाम्बी, मीनाक्षी बाघमार, रतनदेवी हेड़ा, सुरभि कोठारी, अनीता सिंघल, सीमा काबरा, स्नेहा न्याती, प्रेम कोठारी, सुरभि कोठारी, सुशीला डाड, ने भाग लिया। सवर्ेश्वर कीतर्न मंडल द्वारा सुंदरकाण्ड पाठ किया गया।
