चित्तौड़गढ़। सामाजिक एवं जरूरत मंदो की सहायता हेतु अक्षत पोखरना, कनक चपलोत, अजय नागौरी एवं आयुष बाघमार द्वारा एक ऐलीट ग्रुप का गठन किया गया जो वर्ष पर्यंत जरूरतमंदों की सेवा सहित विभिन्न समाज सेवी कार्य करेगा। नवगठित ग्रुप का स्थानीय निजी रिजॉर्ट में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता, आतिशबाजी व अन्य कायर्क्रम हुए। इस दौरान म्यूजिकल चेयर रेस में प्रथम मुस्कान ईनानी, द्वितीय विभोर पुंगलिया, तृतीय अनुराधा हेड़ा रही। पासिंग पासर्ल प्रतियोगिता में नेहल चंडालिया विजय रही। संचालन दिव्या बाघमार, अलीशा पोखरना, रानु चपलोत, अंकिता नागौरी ने किया। इस दौरान समय-समय पर मिलन समारोह आयोजन किये जाने का भी निणर्य लिया गया। इस अवसर पर प्राची पुंगलिया, दिव्या रामचंदानी, चारू चीपड़, श्रुति जैन, रचि जैन, कुनाली चपलोत, प्राची चपलोत, आयुष-हीना जैन, आयुष-मुस्कान ईनाणी, हिमांशु-अनुराधा हेड़ा, आदित्य-सलोनी न्याति, आयुष-नेहल चंडालिया, रौनक-नेहा बसेर, आशुतोष-वैशाली चंडक, हषिर्त-सुरभी लोढ़ा, विभोर-विनिता पुंगलिया, अकर्-मनाली जैन, सूरज जड़िया आदि उपस्थित रहे।
यह खबरें भी पढ़ें…