चित्तौड़गढ़। श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान की आम सभा स्थानीय गांधीनगर स्थित निमार्णाधीन श्री चारभुजा कुमावत समाज छात्रावास परिसर में संस्थान अध्यक्ष बालचंद गेन्दर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
राजकुमार बेरा ने बताया कि आमसभा में आगामी वर्ष 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर जिला मुख्यालय पर निमार्णाधीन छात्रावास परिसर पर संस्थान के तत्वाधान में पंचम आदर्श तुलसी एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन किए जाने का सर्व सहमति से निणर्य लिया गया एवं विवाह योग्य 31 जोड़ो का विवाह हेतु पंजीयन किए जाने का लक्ष्य निधार्रित किया गया, इससे अधिक जोड़े आने पर अंतिम तय तारीख तक भी पंजीयन जारी रहेगा। आम सभा के दौरान कोषाध्यक्ष घनश्याम खरनारिया ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में लगभग 30 लाख का बजट पारित करते हुए आय प्राप्ति के स्त्रोत एवं विभिन्न मदों पर होने वाले व्यय राशि की विस्तार से जानकारी दी। इस पर उपस्थित समाजजनों ने बजट का अनुमोदन कर हर संभव सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया। सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन को लेकर सामूहिक विवाह समिति का गठन भी किया गया। विवाह समिति के अध्यक्ष पद पर जगदीश राजोरा की सवर् सहमति से स्वीकृति प्रदान की, जिनकी अध्यक्षता में विभिन्न आयोजन कमेटियो का शीघ्र गठन कर कायर्क्रम को गति दी जाएगी। इस दौरान संस्थान के तत्वाधान में सम्पन्न विभिन्न सामाजिक एवं धामिर्क कायर्क्रमों को मध्य रखते हुए इस आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाए जाने का निणर्य लिया गया। आम सभा में वर पक्ष एवं वधू पक्ष प्रत्येक पक्ष से 25-25 हजार रूपए निधार्रित किए गए, वहीं वधू के मामाजी की ओर से मामा पेरावणी रस्म के तहत 2500 रूपए निधार्रित किए गए है।
सामूहिक विवाह आयोजन के तहत होगा लोकापर्ण
आम सभा में सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान ही श्री चारभुजा कुमावत समाज छात्रावास का निमार्ण कायर् भी पूणर् हो जाने पर लोकापर्ण किया जाएगा। इस दौरान छात्रावास निमार्ण समिति अध्यक्ष किशन लाल धनेरिया नें छात्रावास निमार्ण कायर् की प्रगति रिपोटर् पेश करते हुए कहा कि आगामी एक माह में लगभग निमार्ण कायर् पूणर् कर लिया जाएगा, जिसका आयोजन के तहत ही लोकापर्ण किया जाना है।
31 जोड़ो का विवाह पंजीयन का लिया लक्ष्य
आमसभा में समाज के विवाह योग्य बालक-बालिकाओं का विवाह हेतु न केवल जिला बल्कि आसपास के शहर बल्कि अन्य राज्यों से भी 31 जोड़ो का विवाह हेतु पंजीयन करने का लक्ष्य निधार्रित किया गया। अंतिम तय तारीख तक भी लक्ष्य से अधिक जोड़े जाने पर उनका भी पंजीयन किया जाएगा।
भामाशाहों ने की घोषणा
संस्थान के तत्वाधान में सम्पन्न कराए गए गत चार तुलसी एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन की भव्यता को देखते हुए आमसभा में कन्हैयालाल ने प्रत्येक जोड़ो को 21 बतर्न, रमेश चन्द्र माचीवाल ने संपूणर् आटा, ऊंकार लाल डूंगरवार ने संपूणर् शक्कर, सुबोध कुमार ने संपूणर् नमक, नारायण लाल ने नाश्ते का पोहा, संस्थान सचिव राजकुमार बेरा, 21 हजार रूपए के साथ ही सेवानिवत्त प्रवतर्न निरीक्षक, सुरेन्द्र कुमार वोरा ने छात्रावास निमार्ण में उनकी पुत्री स्व. जया की पुण्य स्मृति में 51 हजार रूपए का सहयोग राशि का चेक प्रदान किया। भामाशाहों का उपस्थित समाजनों ने उपरना ओढ़ा कर सम्मान किया गया।
यह खबरें भी पढ़ें…
*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु जिला स्तर पर हेल्पडेस्क का गठन – Chittorgarh News*
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु जिला स्तर पर हेल्पडेस्क का गठन
*जानलेवा हमला करने वाले आरोपी 5 साल के करवा से दंडित – Chittorgarh News*
*जिला कलक्टर ने ली पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक – Chittorgarh News*
जिला कलक्टर ने ली पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक
*सदस्यता अभियान को गति देने के लिए विधायक आक्या ने समर्थकों की बैठक – Chittorgarh News*
सदस्यता अभियान को गति देने के लिए विधायक आक्या ने समर्थकों की बैठक
*सामाजिक एकता और जैन दर्शन के प्रसार के लिए समर्पित रहेगा मंडल: डॉ. सेठिया – Chittorgarh News*
सामाजिक एकता और जैन दर्शन के प्रसार के लिए समर्पित रहेगा मंडल: डॉ. सेठिया