एक शाम पूवर्जो के नाम भजन संध्या का पोस्टर विमोचन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Poster release of ‘Ek Shaam Parvjo Ke Naam Bhajan Sandhya’

चित्तौड़गढ़। जलझूलनी एकादशी के अवसर पर श्याम आस्था विश्राम भवन चन्देरिया में ताली कीतर्न किया गया जिसमें बाबा श्याम के भजनों का गुणगान किया गया। अशोक भंडारी ने बताया कि एक नई परिकल्पना एवं नई सोच के साथ एक शाम पूवर्जो के नाम श्रद्धांजलि एवं चेतावनी भजन का पोस्टर का विमोचन किया गया। यह भजन संध्या 2 अक्टूबर को शहर स्थित मोक्ष धाम में आयोजित की जाएगी। पोस्टर विमोचन में पुरषोत्तम शमार्, घनश्याम अग्रवाल, दीपक जयसवाल, नरेश न्याति, राजकुमार वैष्णव, प्रमोद जांगिड़, दिनेश शमार्,, सुनील बुंदवाल, शिव शंकर सिंह राठौड़, मनोहर मेनारिया, पीयूष शमार्, जितेंद्र सिंह राजोरा, अशोक जांगिड़, नरेश अग्रवाल, हषिर्त माहेश्वरी, मनोज साहू, पवन अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, आशीष गर्ग, अनिल तनेजा, शक्ति सिंह, राकेश जागेटिया, भँवर सिंह एवं महिला सदस्य आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Comment