42 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

More than 42 kg of illegal dodachura seized, one arrested

चित्तौड़गढ़। जिला विशेष शाखा और बेंगू थाना पुलिस ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक अल्टो कार से 42 किलो 170 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। उक्त अभियान के तहत् जिला विशेष शाखा टीम के प्रभारी जोधाराम मय टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि थाना बेंगू क्षेत्र में अवैध डोडा चुरा का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना विश्वसनीय होने पर जिला विशेष शाखा प्रभारी ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुवे आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर उक्त सूचना थाना बेंगू पर दी गई, जिस पर थानाधिकारी बेंगू मय पुलिस जाब्ता हैडकानि भगवानलाल, कानि. धर्मेन्द्र, प्रकाश, विजय व रतन सिंह के साथ बेंगू से रवाना हो गोपालपुरा पहुंच नाकाबंदी प्रारम्भ की गई । नाकाबंदी के दौरान एक मारूती अल्टो कार गोपालपुरा की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देखकर अल्टो कार चालक के पास बैठा व्यक्ति उतकर भाग गया। अल्टो गाड़ी को रूकवाकर चैक किया गया तो अल्टो कार के पीछे डिग्गी जिसमें 02 प्लास्टिक क‌ट्टों में अवैध अधकुचला डोडा चुरा भरा हुआ पाया। जिनका कुल वजन कुल 42.170 किलोग्राम मय वारदान होना पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व अल्टो कार को जब्त कर आरोपी सुवाणिया थाना बेंगू निवासी रतनलाल पुत्र नाथूलाल सालवी को गिरफ्तार कर अवैध डोडा चुरा के संबंध में थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।

 

Leave a Comment