आई.टी. आई. चितौडगढ़ एवं  सावा कैम्प चितौडगढ में संस्थान स्तर पर प्रवेश की अंतिम तिथि 28 अगस्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
आई.टी. आई. चितौडगढ़ एवं  सावा कैम्प चितौडगढ में संस्थान स्तर पर प्रवेश की अंतिम तिथि 28 अगस्त
चित्तौडगढ़। आई.टी. आई. चितौडगढ़ एवं आई.टी. आई. सावा कैम्प चितौडगढ में संस्थान स्तर पर प्रवेश की अंतिम तिथि 28 अगस्त तक।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उप निदेशक ने बताया कि चित्तौडगढ़ – प्रवेश सत्र 2024-25/26 के अन्तर्गत रिक्त स्थानों पर प्रवेश लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भर उसका प्रिंट मय योग्यता 10 वी एवं 8 वी एवं समस्त फोटो प्रति सहित व्यक्तिश: 29 अगस्त  तक सांय 5 बजे तक जमा करा सकते है।
आई.टी. आई. चितौडगढ़ एवं  सावा कैम्प चितौडगढ में संस्थान स्तर पर प्रवेश की अंतिम तिथि 28 अगस्त
चित्तौडगढ़, 24 अगस्त। आई.टी. आई. चितौडगढ़ एवं आई.टी. आई. सावा कैम्प चितौडगढ में संस्थान स्तर पर प्रवेश की अंतिम तिथि 28 अगस्त तक।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उप निदेशक ने बताया कि चित्तौडगढ़ – प्रवेश सत्र 2024-25/26 के अन्तर्गत रिक्त स्थानों पर प्रवेश लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भर उसका प्रिंट मय योग्यता 10 वी एवं 8 वी एवं समस्त फोटो प्रति सहित व्यक्तिश: 29 अगस्त  तक सांय 5 बजे तक जमा करा सकते है
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल  sso.rajasthan, gov. in अथवा E-Mitra कियोस्क के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि  28 अगस्त 2024 सांय 5.00 बजे तक है। आधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment