बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षा का बंधन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

खूब सजी भाईयों की कलाई पर बहनों की राखी

चित्तौड़गढ़। रानी कणार्वती की हुंमायूं को राखी के लिए जग विख्यात शौर्य त्याग और बलिदान की धरा चित्तौड़गढ़ में रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम और पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। सोमवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुहूर्त के अनुसार दोपहर में राखी के प्रति भाई बहनों के मिलन का सिलसिला शुरू हुआ। वर्षों पर्यंत इस दिन की प्रतिक्षा करती बहनें यदि दूरदराज या सुदूर पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण के किसी भी शहर कस्बे में रहती है तो वे भी आज के दिन अपने भाई को नहीं भूलती और भाई भी यदि कोसो दूर है तो वह भी इस पवित्र दिन पर बहना के घर पंहुचने में पूरी आतुरता दिखाता है।

ऐसा ही मार्मिक नजारा कई घरों में देखने को मिला जहां देश के कई क्षेत्रों से भाई बहनों का शक्ति और भक्ति की नगरी में आगमन हुआ और बहनों ने मुहुतर् के अनुसार भाईयों की कलाई पर रंग बिंरगी राखी सजाकर मुंह मीठा कराकर उसके दीर्घायु होने की कामना करते हुए जीवन पयर्न्त रक्षा का वचन लिया। भाईयों ने भी इस मौके पर बहना को बदले में मनमाने उपहार देकर रक्षा का संकल्प लिया। जहां नन्हें बच्चों में आधुनिकतम डिजाईन की राखियों को लेकर उत्साह देखने को मिला तो अधेड और बुजुर्ग भाई बहनों ने भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ रक्षा सूत्र के महत्व को समझते हुए बुजुर्ग महिलाओं ने भी अपने भाईयों की कलाई पर रेशम की डोरी बांधकर स्वंय को गौरवान्वित किया।

कैदियों को भी मिला बहनों का प्यार
कारागृह में सजा भुगत रहे कैदियों को भले ही यह उम्मीद ना हो कि उनकी कलाई पर भी राखी बंधेगी लेकिन हर बहन के लिए कैसा भी हो, भाई तो भाई होता है। भाई बहन के प्यार के प्रतीक रक्षा बंधन पर्व पर कारागृह में रहने वाले कैदियों को जब उनकी बहनों ने आकर रक्षा सूत्र बांधा तो बरबस ही भाई बहनों के नेत्र से आंसू छलक पडे़ और कैदियों को एकाकी जीवन में भी बहनों के असीम प्यार की मामिर्क अनुभूति हुई। इतना ही नहीं बहनों ने भी रक्षा सूत्र बांधते हुए वचन लिया कि यहां से मुक्त होने पर वे अपराध भावना को त्याग कर अच्छे इंसान के रूप में शेष जीवन बिताएंगे।

  • रेलो और बसों में उमडी भीड
    रक्षाबंधन पर्व पर दूरदराज के भाई और बहन अपने अपने गांव जाकर राखी का त्यौहार मनाने के लिए आतूर रहते है। जिसके मद्देनजर राज्य सरकार रोडवेज बसो में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सौगात देने के फलस्वरूप जहां रोडवेज में केवल महिलाएं ही अपेक्षा से अधिक संख्या में सफर करती नजर आई वहीं निजी बसो और रेलो में भी भारी भीड उमडी। यह सिलसिला पिछले दो दिनो से जारी रहा।

 

  • महिलाओ ने विधायक आक्या को बांधे रक्षासूत्र
    रक्षाबंधन पर्व पर सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ऐराल में बैरवा समाज की बालिकाओ व महिलाओ ने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को रक्षा सुत्र बांध कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान विधायक आक्या ने भी बहनो को रक्षा सुत्र का मान रखने व उनकी प्रत्येक समस्याओ में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर भंवर सिंह खरड़ीबावड़ी, रामेश्वरलाल धाकड़, मंजु देवी, घीसुलाल, भंवर सिंह, रामेश्वर बैरवा, पुष्कर, छगन, हरलाल, नानालाल, मुकेश, दशरथ वैष्णव, श्याम वैष्णव, गोरधन सिंह भाटी, हरि सिंह, मोहन जाट, नंदलाल जाट, विशाल बलाई, गोपाल जाट, शोभालाल सुथार, लक्ष्मण चारण, राजेन्द्रसिह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

यह खबरें भी पढ़ें…

*तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर में हुए 1047 पंजियन – Chittorgarh News*

तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर में हुए 1047 पंजियन

*ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के लिए समुचित अवसर: आक्या – Chittorgarh News*

ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के लिए समुचित अवसर: आक्या

*बड़ी ख़बर: शहर के मध्य पुलिस के आगे दौड़ती स्कॉर्पियो से मचा हड़कंप, – Chittorgarh News*

बड़ी ख़बर: शहर के मध्य पुलिस के आगे दौड़ती स्कॉर्पियो से मचा हड़कंप,

*दुर्ग पर समधिश्वर महादेव मंदिर में ब्रह्मा, विष्णु और महेश की प्रतिमा समाहित – Chittorgarh News*

दुर्ग पर समधिश्वर महादेव मंदिर में ब्रह्मा, विष्णु और महेश की प्रतिमा समाहित

*शहर से वाहन चोरी की वारदात का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

शहर से वाहन चोरी की वारदात का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार

*दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रु देने के आदेश – Chittorgarh News*

दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रु देने के आदेश

*चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर जताया रोष – Chittorgarh News*

चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर जताया रोष

 

Leave a Comment