Grand Kavad Yatras took place in the city
चित्तौड़गढ़। श्री झांझरिया बालाजी व्यायामशाला समिति द्वारा हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी पवित्र श्रावण मास में रविवार को भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। कावड़ यात्रा पाड़न पोल स्थित झरने से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए डाईट रोड, सुभाष कॉलोनी प्रताप नगर स्थित झांझरिया बालाजी मन्दिर पहुंची, जहां भगवान भोलेनाथ का भव्य अभिषेक किया गया।
कावड़ यात्रा को पाडन पोल से युवाचार्य अभयदास महाराज, श्रवण सिंह राव, सागर सोनी द्वारा प्रारम्भ किया गया। इसी प्रकार श्रावण मास की शुक्ल सप्तमी पर रविवार को मधुवन स्थित हाथीकुण्ड महादेव मंदिर से चमत्कारी सांवलियाजी मंदिर तक श्रद्धालुओ द्वारा बैण्ड बांजे के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा का मधुवन मार्ग पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मण सिंह खोर, झमक सुखवाल, भरत जागेटिया, तेजपाल रेगर, नीरज सुखवाल, पाषर्द रामचन्द्र गुजर्र, जगदीश जांगीड, भगवती लाल सुखवाल, फतेह लाल भड़क्तया, चुन्नीलाल माली, रवि विराणी, देवीलाल राठौड़, अनिल भटनागर, प्रकाश भट्ट, राजन माली, बहादूर बैरवा, विशाल गगर्, विपिन सिंह, हिम्मत सिंह, कन्हैया लाल सुखवाल, सूरज सुखवाल, सुरेश जाट, कुलदीप शमार्, के.पी. राणा, देवेन्द्र सिंह, राजेश मोची, आशीष नारानीवाल, राजेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
चंद्रवंशी कहार भोई समाज द्वारा पंचम महासंगम कावड़ यात्रा आज
चंद्रवंशी कहार भोई समाज द्वारा पंचम महासंगम कावड़ यात्रा का आयोजन सावन मास के चैथे सोमवार आज किया जाएगा। कावड़ यात्रा समाज के ग्यारह गांव को मिलाकर लगभग 11 हजार संख्या का महा आयोजन किया जाएगा जिसमें 2100 कावङिया व 5100 कलश यात्रा की संख्या रहेगी। कावङ यात्रा के पश्चात जलाभिषेक होंगा उसके पश्चात मुंगाना धाम के महंत चेतन दास महाराज के शिष्य अनुज दास महाराज के आशीवार्द प्रवचन होंगे। उसके बाद महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा। कावड़ यात्रा में विभिन्न शिव पावर्ती की झांकियां शिवलिंग की झांकियां, मशहुर बैंङ और नासिक के ढोल विविध आकषर्ण के केंद्र रहेंगे। कावड़ यात्रा भोई समाज के गांव भोईखेङा, बस्सी, घोसुंङा, गिलुंङ, पिपलीपाल चामटी खेड़ा, पंचदेवला, चंदेरिया, मानपुरा आदि गांवों को मिलाकर निकाली जाएगी।
यह खबरें भी पढ़ें…
*झांतला माता में दर्शन करने आये श्रृद्धालुओं को चोर समझ कर की मारपीट, एक व्यक्ति की मौत – Chittorgarh News*
झांतला माता में दर्शन करने आये श्रृद्धालुओं को चोर समझ कर की मारपीट, एक व्यक्ति की मौत
*अच्छी वर्षा के लिए किया महादेव का सहस्त्रधारा अभिषेक – Chittorgarh News*
*श्री सांवरिया सेठ के दरबार में निकला कुबेर का खज़ाना – Chittorgarh News*
*मजदूर की बीमारी से मौत पर भारी राजनीति 18 जून को बीमार, 8 जुलाई को मृत्यु, 9 अगस्त को मांगा मुआवजा – Chittorgarh News*
मजदूर की बीमारी से मौत पर भारी राजनीति 18 जून को बीमार, 8 जुलाई को मृत्यु, 9 अगस्त को मांगा मुआवजा