चित्तौड़गढ़। अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग को लेकर जिले की आशा वर्करों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के मार्फत राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान करीब 400 आशा सहयोगिनी (सीटू) ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाई और नारे बाजी करते हुए अपनी मांगों का समर्थन किया। राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि सरकार द्वारा सौंपे गये ई-केवाईसी, आयुष्मान कार्ड, आभा ऐप, ओटीपी सहित कईं ऑनलाईन कार्य पूर्ण कराये जाने का आदेश दिये गये लेकिन न तो वर्कर के पास मोबाईल है और ना ही उन्हें डाटा उपलब्ध कराया, केवल नाम मात्र के 400-500 रुपये बढ़ाये जो ऊँट के मुँह में जीरे के समान है। सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चन्दा सुखवाल, राधा जोशी, मधु वैष्णव, मंजु जैन, भंवरी देवी, मुन्ना जैन, सुमित्रा चौपड़ा सहित कईं पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद कराई। इस दौरान रतनलाल शर्मा, गोपाल शर्मा, हनिफ मोहम्मद मंसूरी आदि भी उपस्थित रहे।