- District Collector inspected the satellite hospital and CMHO office
- मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर सतर्क रहने सहित आवश्यक दिशा- निर्देश दिए
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बुधवार को सेटेलाइट चिकित्सालय और सीएमएचओ ऑफिस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सेटेलाइट चिकित्सालय में मेडिसिन रूम, इंजेक्शन-ड्रेसिंग रूम, दवा वितरण केंद्र, सर्जिकल, स्टोर रूम आदि का निरीक्षण किया और अस्पताल की साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता, मरीजों हेतु आवश्यक सुविधाओं सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सालय में आए मरीजों से भी बातचीत की और उपलब्ध व्यवस्थाओं को लेकर फिडबेक लिया। उन्होंने विभिन्न शाखाओं में पत्रावलियों का अवलोकन कर चिकित्सालय के बजट, किए जा रहे हैं कार्यों, ई फाइल आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि चिकित्सालय में मरीजों के लिए व्यवस्थाओं को बेहतर करने तथा सहूलियते बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की उपलब्धता के लिए बैठक लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर चिकित्सालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने सीएमएचओ ऑफिस के कंट्रोल रूम, संस्थापन, लेखा, आईडीएसपी सर्वर कक्ष, आयुष्मान आरोग्य योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आदि अनुभागों का निरीक्षण किया और कार्यालय की सामान्य व्यवस्था, साफ सफाई रखने, कमेटी बनाकर पुराने बेकार वाहनों का निस्तारण करने, मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को कार्यालय में समय पर उपस्थित होने एवं हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने विकलांगता पेंशन से जुड़े एक प्रकरण में सीएमएचओ को तुरंत समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या, केवाईसी, कार्ड वितरण की स्थिति आदि की जानकारी ली। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में पेंडेंसी को दूर करने के निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार मौसमी बीमारियों के केस कम आए हैं। मौसमी बीमारियों को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है और इसको लेकर अलग से एक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचंद गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*एलजीबीटीक्यूआईए कर्मचारियों को मुख्यधारा की भूमिका प्रदान करने वाली प्रमुख मेटल और माइनिंग कंपनी में से एक – Chittorgarh News*
*धागा फैक्ट्री में आगजनी करने का एक आरोपी गिरफ़्तार, एक वाहन जब्त – Chittorgarh News*
धागा फैक्ट्री में आगजनी करने का एक आरोपी गिरफ़्तार, एक वाहन जब्त
*नए कानूनों के बारे में जनजागरूकता में समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण: पुलिस अधीक्षक – Chittorgarh News*
नए कानूनों के बारे में जनजागरूकता में समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण: पुलिस अधीक्षक
*51 पौधे रोपकर आजीवन रक्षा का संकल्प लिया – Chittorgarh News*
*27 केंद्रों पर 8 हज़ार 369 अभ्यर्थियों ने दी डीएलएड परीक्षा – Chittorgarh News*
*अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता फांसी के फंदे पर झूली – Chittorgarh News*
*जिले में 2 लाख 10 हज़ार से अधिक किसान लाभान्वित, 21 करोड़ 9 लाख से अधिक की राशि हस्तांतरित – Chittorgarh News*
जिले में 2 लाख 10 हज़ार से अधिक किसान लाभान्वित, 21 करोड़ 9 लाख से अधिक की राशि हस्तांतरित
*वॉटर पार्क में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में हुई 17वीं गिरफ्तारी, – Chittorgarh News*
वॉटर पार्क में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में हुई 17वीं गिरफ्तारी,
*कार से 228 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*डेढ़ करोड़ रुपये करीब कीमत का अवैध डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
डेढ़ करोड़ रुपये करीब कीमत का अवैध डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ़्तार