भाजपा शासन में अफीम किसान जबरदस्त परेशान डोडा नष्टिकरण के नाम पर किया जा रहा शोषण: जाड़ावत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • Opium farmers are facing a lot of problems under BJP rule, they are being exploited in the name of poppy destruction: Ex. Minis. Jadawat 
चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा है की राज्य में भाजपा का जब जब शासन आया है, अफीम किसान को डोडा चूरा नष्टकरण के नाम पर प्रताड़ित किया जाता रहा है। आज एक प्रमुख अखबार ने आबकारी आयुक्त का 7 जिलो के आदेश में डोडा चूरा नष्टिकरण नही होने पर किसानों पर एनडीपीएस पर केस दर्ज कराने की खबर को प्रकाशित किया है पूर्व राज्यमंत्री ने कहा है की अफीम की सबसे महंगी खेती होती है मौसम की मार से भी फसल खराबे से बचाने के लिए किसान अत्यधिक मेहनत करता है किंतु सरकार किसानों को बिजली संकट के बाद नष्टिकरण के नाम पर परेशान कर रही है जबकि किसानों ने स्वत: ही अपने खेत में डालकर डोडा चूरा नष्ट कर लिया। भाजपा शासन आते ही किसानों का जबरदस्त तरीके से शोषण किया जाता है जबकि किसान के पास 7 दिन का डोडा चूरा नही है तो वह सात साल का डोडा चूरा केसे नष्ट करेगे यह डबल इंजन की सरकार किसानों पर नया आफतकाल लागू कर रहे है। जिससे किसानों में भय व्याप्त हो गया है इससे पूर्व 2008 से 2013 एवं 2018 से 2023 में गहलोत सरकार ने किसानो पर कभी दबाव नही डाला पूर्व राज्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा की यह आदेश वापिस लिया जाए अन्यथा किसानों के साथ किसी प्रकार का अन्याय सहन नहीं किया जायेगा सरकार किसानों को परेशान कर नष्टिकरण के नाम पर एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज करेगी तो कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के साथ किसानों के समर्थन में बड़ा आंदोलन कर प्रदर्शन करेगी।

Leave a Comment