Sudden inspection of e-Mitra kiosk’s
चित्तौड़गढ़। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल ने बताया है कि उनके निर्देशन में गठित जांच दल ने गुरुवार एवं शुक्रवार दो दिवस शहर के ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण किया। उपनिदेशक प्रवीण जैन, सहायक निदेशक रेखा बुकण, अदिति गुप्ता, स.प्रोग्रामर दीपक मिश्रा, हरिशंकर जीनगर टीम में शामिल थे।
शहर के कुंभा नगर, प्रताप नगर व चन्देरिया क्षेत्र के कुल 26 ई-मित्र कियोस्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गई जिनमें 7 ई-मित्र कियोस्क के पास रेट लिस्ट, को-ब्रांडेड बैनर नहीं पाए गए जिन पर नियमानुसार पेनल्टी लगाकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी, साथ ही 7 दिन के अंदर कमियां दूर करने के लिए ई-मित्र को पाबंद किया गया। 4 कियोस्क धारक बंद पाए गए। निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने का कोई प्रकरण नहीं पाया गया। कई ई-मित्र द्वारा विभाग को सूचित किए बिना ही ई-मित्र का स्थान परिवर्तित कर लिया गया ऐसे ई मित्र को निर्देशित किया गया की वह स्थान परिवर्तन की सूचना विभाग को देवे।