Colorful program of Fagotsav of Diamond Divas Group concluded.
चित्तौड़गढ़। डायमण्ड दिवास ग्रुप के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय कान्हा रिसोर्ट में घूमर किंग अजीत सिंह के मुख्य आतिथ्य में फागोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि यू-ट्यूबर मारवाड़ी कॉमेडियन वर्षा राव, मिसेज इंडिया क्वीन 2017 व मिसेज इंडिया यूनिवर्स ब्यूटीफूल स्माईल परिधि भटनागर थीं। प्रारम्भ में दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।
प्रियंका तलेसरा ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं सहित कैलाश सोडा रूद द्वारा ग्रुप तम्बोला खिलाया गया। आकर्षक गेम्स सहित एक से बढ़कर एक समूह एवं एकल नृत्य प्रस्तुतियाँ कराई गई जिसमें दीपिका सुहालका, राजश्री पुरोहित, हीना सुहालका, सपना सुहालका, डिंपल सोडा रूद ने सहयोग किया। कार्यक्रम में प्रियंका व भावना द्वारा राधा-कृष्ण का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि अजीतसिंह ने प्रस्तुतियों की सराहना की वहीं फेमस यू-ट्यूबर श्रीमती वर्षा राव ने हास्य रचना द्वारा महिलाओं को गुदगुदाया। परिधि भटनागर ने भी मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में एकल नृत्य में प्रथम भानुपिया साहू, द्वितीय मोनिका राठौड़, तृतीय नेहा जैन रही। ऐनरजेटिक परफोरमेंस का प्राईज मनीता चुण्डावत, समूह नृत्य में पूजा, विनीता, बसंती, मोनीका के गुलाबी गैंक को प्रथम पुरस्कार मिला। मिसेज फाग मनीता चुंडावत, मिसेस गणगौर मोनीका भाटी, मिसेस पंचुअल मोनिका राठौड़ रही वहीं बच्चों के सोलो डांस में प्रथम विहुल अग्रवाल, द्वितीय गुनगुन, तृतीय मीहू रही। कार्यक्रम में डॉ. पुनिता शर्मा की ओर से 10 हजार, 7 हजार व 5 हजार गिफ्ट वाउचर रखे गये थे। अंत में डांस के आनन्द के साथ ही फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम के अंत में स्नेहभोज आयोजित किया गया।
Read these News also…
*दाधीच अखिल भारतवर्षीय महिला प्रकोष्ठ ने मनाया फाग उत्सव – Chittorgarh News*
*जौहर मेले में पधारने के लिए मेवाड़ राज परिवार को दिया निमंत्रण – Chittorgarh News*
जौहर मेले में पधारने के लिए मेवाड़ राज परिवार को दिया निमंत्रण
*समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए निर्देश – Chittorgarh News*
*राजनीतिक दलों के साथ होम वोटिंग के संबंध में हुई चर्चा – Chittorgarh News*
https://www.chittorgarhnews.in/archives/8772..
*जोशी और आक्या के बीच हुई सुलह, भाजपा में फिर से आई जान – Chittorgarh News*
*श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में 10 बेड के वृद्धजन वार्ड “रामाश्रय” का उद्घाटन – Chittorgarh News*
श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में 10 बेड के वृद्धजन वार्ड “रामाश्रय” का उद्घाटन
*मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की चुनाव तैयारियों की समीक्षा – Chittorgarh News*
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की चुनाव तैयारियों की समीक्षा