चित्तौड़गढ़। जिंक नगर स्थित खेल मैदान में 75वाॅं गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड कमोद सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सिक्यूरिटी विभाग एवं फायर व सेफ्टी विभाग के जवानों तथा हिन्द जिंक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जेएसओ भरत लाल जाट के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारें शहीदों ने कई बलिदान दिए तब जाकर देश को आजादी मिली और अपना संविधान मिला, आज का दिन ऐसे वीर-सपूतों को नमन करने का दिन है । अपने उद्बोधन में उन्होंने चंदेरिया इकाई की डिजिटलाईजेशन, सुरक्षा, प्रामाणिकता और टीम वर्क सम्बन्धि उपलब्धियों के नए स्थापित किर्तिमानों बारे में जानकारी दी । इसके साथ ही अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के तहत् नंदघर, सखी,समाधान और उंची उड़ान जैसी परियोजनाओं द्वारा आसपास के ग्रामीण समुदायों की आर्थिक और शैक्षिक तरक्की को सुनिश्चित करने के लिए किये जा रहे कार्यो भी जानकारी दी गई ।
समारोह के विशिष्ठ अतिथि चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ के महामंत्री घनश्याम सिंह राणावत ने श्रमिक कल्याण एवं मजबूत औद्योगिक संबंधो हेतु प्रबन्धन के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। समारोह में यशद सुझाव योजना के अंतर्गत एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए चयनित कर्मचारियों, संविदा-कर्मियों, सुरक्षा एवं अग्निशमनदल के जवानों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिन्द जिंक विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह का संचालन पीनल प्रजापति एवं टीसी खत्री ने किया। समारोह में हाईड्रो प्लान्ट के इकाई प्रधान विनोद कोठारी, पायरो प्लान्ट के इकाई उपप्रधान चन्डी दास, सीपीपी के इकाई प्रधान रिपन घोष, चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एसके मोड़, जीएनएस चौहान, चंदेरिया लेड जिं़क के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवाजन, हिंद-जिंक स्कूल के बच्चें एवं अध्यापकगण भी इस अवसर पर उपथित थे ।