दशोरा दंपत्ति करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। एकेडमी सचिव अमित दशोरा ने बताया कि 65 आयु वर्ग में मिश्रीत युगल मे पदमा दशोरा व जगदीश दशोरा राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता कोटा मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जिसमें पदमा दशोरा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इसी तरह 75 आयु वर्ग में पुरूषोत्तम दशोरा व आर.एल.मारू ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह सभी विजेता 19 से 26 मार्च तक राष्ट्र स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता गोआ में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें। राजस्थान बेडमिन्टन संघ सचिव के.के. शर्मा ने इन्हें स्वर्ण पदक देकर राष्ट्र स्तर पर अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment