स्टाईपेंड दिलाने के लिए इंटर्नशिप चिकित्सकों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। शहर के सांवलिया सामान्य चिकित्सालय में इंटर्नशिप कर रहे फाॅरेन मेडिकल ग्रेजुएट के प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को विधायक चंद्रभानसिंह आक्या से भेटकर उन्हे राजस्थान सरकार से स्टाइपेंड दिलवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

सांवलिया सामान्य चिकित्सालय चित्तौडगढ में इंटर्नशिप कर रहे फाॅरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स के प्रतिनिधि मण्डल ने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को सौंपे ज्ञापन में बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा दिनांक 19.5.2022 को जारी सर्कुलर नम्बर यू.15024/01/2022.यूजीएमईबी के बिन्दु नम्बर 5 में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि सभी फाॅरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स जो भारत के विभिन्न मेडिकल काॅलेजो में इंटर्नशिप कर रहे है उन्हे भारतीय मेडिकल ग्रेजुएट्स के समकक्ष स्टाईपैंड एवं आवश्यक सुविधा प्रदान की जानी अनिवार्य है। लेकिन राजस्थान मेडिकल कौंसिल द्वारा सभी को स्टाईफण्ड न देकर मात्र साढ़े सात प्रतिशत इंटर्न को ही स्टाईफण्ड का लाभ दिया जा रहा है।
प्रतिनिधिमण्डल में शामिल इंडिया मेडिकल स्टुडेंट ऐसोसिएशन की फाॅरेन विंग के राजस्थान अध्यक्ष डाॅ. ध्रुव पारीक ने बताया कि चित्तौडगढ़ के मेेडिकल काॅलेज में 93 इंटर्न चिकित्सक सहित सम्पूर्ण राजस्थान में 1465 अभ्यर्थी इंटर्नशिप कर रहे है, उसमें से मात्र 350 इंटर्न चिकित्सको को ही स्टाईपेंड का लाभ दिया जा रहा है यह निर्णय शेष इंटर्न चिकित्सको के हितो के साथ कुठाराघात हेै। इस बाबत इंटर्न चिकित्सको के द्वारा निदेशक चिकित्सा शिक्षा एव राजस्थान मेडिकल कौंसिल को बार बार अवगत कराने के बावजूद उन्हे स्टाईपैंड का लाभ नही दिया जा रहा है।
विधायक आक्या को इस बारे में अवगत कराने पर विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खिवसर को पत्र लिखकर अवगत कराया की समस्त इंटर्न चिकित्सक राजस्थान के ही मुल निवासी है तथा कमजोर आर्थिक स्थिति से उपर उठकर उनके परिवार ने जैसे तेसे पढ़ाई का खर्चा उठाया है। अब सरकार उनकी समस्या का समाधान कर उन्हे राहत प्रदान करते हुए समस्त इंटर्न चिकित्सको को समान रूप से स्टाईपेंड दिलाने पर सहानूभुतिपूर्वक विचार करे।
इस अवसर पर डाॅ. शादाब आलम, डाॅ. देवेन्द्र सिंह खंगारोत, डाॅ. ऋषि बाघ, डाॅ. रविना धाकड़, डाॅ. शिवांगी लौहार, डाॅ. अभिधा पांचाल, डाॅ. हर्षिता, डाॅ. सौरभ गुर्जर, डाॅ. अब्दुल हफीस, डाॅ. राजसागर सिंह, डाॅ. भाविक पाटीदार, डाॅ. खुशबीर सिंह, डाॅ. साहिल जैन, डाॅ. यतिन्द्र, डाॅ. वैभव दाधीच, डाॅ. कुवंर चौधरी, डाॅ. हिमांशु शर्मा सहित बडी संख्या में इंटर्न चिकित्सक शामिल थे।

*बालक के ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा, मुंह बोला भाई ही निकला बालक का हत्यारा – Chittorgarh News*

बालक के ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा, मुंह बोला भाई ही निकला बालक का हत्यारा

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews

अपने एंड्रॉयड मोबाइल के प्ले स्टोर से आज ही Chittorgarh News एप डाउनलोड कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खास खबरें

*ग्राहकों सदस्यों की आर्थिक उन्नति की कामना के साथ राममय अर्बन सक्रांति महोत्सव सम्पन्न – Chittorgarh News*

ग्राहकों सदस्यों की आर्थिक उन्नति की कामना के साथ राममय अर्बन सक्रांति महोत्सव सम्पन्न

*सरकार की 17 योजनाओं से हाथों हाथ जोड़ेगा रथ, 18 से नगर परिषद क्षेत्र में आयोजित होने शिविर – Chittorgarh News*

सरकार की 17 योजनाओं से हाथों हाथ जोड़ेगा रथ, 18 से नगर परिषद क्षेत्र में आयोजित होने शिविर

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews

 

 

Leave a Comment