कलयुगी मां ने नवजात कन्या को गोबर की रोड़ी में गाढ़ा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामल सामने आया है, एक कलयुगी मां ने अपनी एक दिन की नवजात बच्ची को मारने के नियत से गोबर की रोड़ी में गाड़ दिया। खुद किस्मती यह रही की एक ग्रामीण ने बच्ची के रोने की आवाज़ सुनकर पुलिस को सूचित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खोड़ीप पंचायत के बावन खेड़ी गांव में विक्रम मेघवाल नामक व्यक्ति जब अपनी गाय को बांध रहा था, उस दौरान गोबर की रोड़ी के बीच रोने की आवाज सुनकर उसने रोड़ी के बीच से गोबर से सनी नवजात को बाहर निकाल पुलिस को सूचित किया। नवजात कन्या को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला मुख्यालय स्थित महिला एंव बाल चिकित्सालय लाया गया, जहां वरिष्ठ शिशु विशेषज्ञ डाॅ. जय सिंह मीणा ने गोबर से सनी नवजात का चिकित्सालय में उपचार कर गहन चिकित्सा ईकाई में चिकित्सकों की देखरेख भर्ती किया गया है। पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर कलयुगी मां की तलाश प्रारम्भ कर दी है।

Leave a Comment