बारिश का पानी सड़कों पर हुआ जमा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। बिपरजाॅय का तूफान थमने के बाद से जिले में वर्षो का दौर जारी है, जहां पिछले तीन दिनों से कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है, हालांकि गर्मी से जरूर राहत मिली है।

चित्तौड़गढ़। कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वारा पर जलभराव

शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से जल स्त्रोतों में भी पानी की आवक शुरू हो चुकी है। मंगलवार को अल सवेरे से हुई मूसलाधार बारीश के चलते शहर की सडकों पर पानी बहने से वाहनधारियों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर किसान इस बरसात को मानसून की बरसात मानकर खेतो में बुवाई की तैयारियों में जुट गये है।

शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर बरसाती नालों की सफाई के अभाव में जलभराव

स्थानीय लोगों का कहना था कि मानसून कें पुर्व नगर परिषद के संवेदक द्वारा नालों की समय पर सफाई नहीं किए जाने से बारिश का पानी सड़को पर जमा हो गया। जिससे आवाजाही में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Comment