चित्तौड़गढ़। सोमवार शाम को ओछड़ी टोल नाके के समीप एक ढाबे में खड़े पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर ने आग पकड़ ली,जिसके बाद पेट्रोलियम टैंकर में विस्फोट में चार जाने चपेट में आ गए जिन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने तीन गंभीर झुलसे लोगों को उदयपुर रेफर किया, वहीं एक का इलाज ट्रॉमा वार्ड में जारी है। वही मौके पर नगर परिषद सहित उद्यौगिक इकाई की दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर मशक्कत के बाद काबू पाया है। सूत्रों के अनुसार संभवतया ढाबे खड़े टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करते समय हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंभूपुरा थाना अंतर्गत ओछड़ी टोल नाके के बाद आईओसीएल के नजदीक संचालित एक ढाबे में पेट्रोलियम पदार्थ से भरा एक टैंकर खड़ा था, जिसमें सवार चालक, खल्लासी व दो अन्य लोग भी पास ही खड़े हुए थे अज्ञात कारणों के चलते एक दम टैंकर में विस्फोट की आवाज सुनाई दी, जिसमे नजदीक खड़े चारों व्यक्ति चपेट में आ गए।
विस्फोट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग सकते में आ गए। आग की सूचना से तुरंत पुलिस व अग्निशमन विभाग सूचित किया गया इसके बाद झुलसे बबलू पिता रतन लाल गुर्जर निवासी मांदलदा थाना चंदेरिया, राहुल पिता सीताराम ओड निवासी रिठोला थाना सदर चितौड़, निलेश पिता रामेश्वर ओड निवासी रिठोला थाना सदर व नारायण पिता डालचंद प्रजापत निवासी पुठोलीथाना चंदेरिया को ज़िला चिकित्सालय भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर झुलसे नारायण प्रजापत, राहुल ओड व निलेश ओड को उदयपुर रेफर किया गया। वहीं हादसे के बाद हड़कंप मच गया हाईवे पर लोग टैंकर व ढाबे मे लगी आग की लपटों को देखने के लिए रुक गए। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने धधकती आग अपर काबू पाया। वहीं सूचना के बाद मौके पर डीएसपी बुधराज टांक ,सदर थाना और शंभूपूरा थाना पुलिस भी मय जाब्ता पहुंची।
