नवप्रवेशित बच्चों का विद्यालय में हुआ स्वागत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Welcoming the newly admitted students to the school
चित्तौडगढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिले में बालश्रम और बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम तथा सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम के तहत मंगलवार को ग्राम लाल जी का खेड़ा स्थित राउप्रावि में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व में चिन्हित बच्चों को विद्यालय में नामांकित कर उनका स्वागत किया गया। विद्यालय में नवप्रवेशित बच्चों का टीका लगाकर, माल्यार्पण एवं मुँह मीठा करवाकर अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से पाठ्य सामग्री भी भेंट की गई। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी प्रमोद दशोरा ने बच्चों और उनके अभिभावकों को नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रोत्साहित कर शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने कहा कि पांच वर्ष से अधिक आयु के सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नवीन काकड़दा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर जुलाई माह में विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के साथ-साथ सभी बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जाएगा। इस स्वागत कार्यक्रम में विद्यालय के संस्था प्रधान दिलीप लखारा, शिक्षक लोकेश सोनी, रेखा धींग, कृष्णा माली, सीमा शर्मा, स्नेहलता असावा, मंजू चौधरी, पुष्पा शर्मा, सविता सुखवाल, छोटूराम माली, हरीश शर्मा एवं चाइल्ड लाइन से काउंसलर करण जीनवाल, सुपरवाइजर राहुल सिंह, नानूराम जाट तथा केस वर्कर इरफान सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

यह खबरें भी पढ़ें…

चित्तौड़गढ़: सोयाबीन और सब्जी के कैरेट में छिपाकर ला रहे थे नशा, बेगूं पुलिस ने दो ट्रकों से 37 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा पकड़ा

बस्सी में अंजुमन मिल्लत-ए-इस्लामिया के चुनाव सम्पन्न, शाहिद हुसैन 86 मतों से विजयी

बोलेरो की टक्कर से बाईक सवार भाभी-ननंद की मौत, चालक गंभीर घायल

बुजुर्ग के साथ लूट व अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा — चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, कई जिलों में कर चुके वारदात

 

Leave a Comment