
चित्तौड़गढ़। वीर-वीरांगनाओं के स्मृति को अक्षुण बनाये रखने के लिए आयोजित होने वाला जौहर श्रद्धांजलि समारोह 18 मार्च को आयोजित होने जा रहा है। मुख्य समारोह से पूर्व 16 मार्च से दो दिवसीय परंपरागत खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। जिसमें घुड़सवारी तीरंदाजी, शूटिंग सहित कई आयोजन होंगे।
मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई बड़े जनप्रतिनिधियों सहित धर्म गुरु भी शामिल होंगे। मुख्य समारोह में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो भोपाल राजूपत छात्रावास से प्रारंभ होकर दुर्ग के फतह प्रकाश महल जाएगी, जहाँ मुख्य समारोह आयोजित होगा। चित्तौड़गढ़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जौहर स्मृति संस्थान के बैनर तले तीन दिवसीय जौहर मेला गुरुवार से खेलकूद प्रतियोगिता से शुरू होगा।
महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया, कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्साह से मनाया जायेगा। मुख्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन होगा, जिसमें अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर, मुख्य अतिथि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पंजाब के पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर, चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी, पूर्व मंत्री एवं विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी, स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक वल्लभनगर रणधीर सिंह, खाद एव आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, खेल मंत्री अशोक चांदना, आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष गोपाल सिंह ईडवा, मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, राज्यमंत्री सुरेंद्र जाड़ावत होंगे।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन गुरुवार को महाराणा सांगा स्मृति पारंपरिक ग्रामीण एवं जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता से उद्घाटन होगा। उसी दिन महिलाओं की साफा बांधो, रुमाल दुपट्टा प्रतियोगिताओं के पश्चात रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। तीसरे दिन प्रातः 8 बजे विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दुर्ग स्थित जौहर स्थल पर पहुंच संपन्न होगी। जिसके बाद मुख्य श्रद्धांजलि समारोह आयोजित होगा। जिसमें ज़िले की कई प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जायेगा।