
चित्तौड़गढ़। पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ने राजस्थान सरकार से प्रदेश में होने वाले पंचायतीराज चुनाव में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व महिलाओं के साथ ही आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की भी सीटे आरक्षित करने हेतु राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा।
राठौड़ ने बताया कि प्रदेश के पंचायतीराज चुनाव में सभी वर्ग का उचित प्रतिनिधित्व जनसंख्या प्रतिशत के आधार पर किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा सामान्य वर्ग में सम्मिलित आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आरक्षण की विशेष व्यवस्था की गई है। इसी आधार पर आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को भी पंचायतीराज चुनाव में 10 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण की व्यवस्था हेतु प्रवीण सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से निवेदन किया है।
Post Views: 2,278