माली समाज ने की हजारेश्वर पुलिया के नीचे घाट बनाने की मांग

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

माली समाज ने की हजारेश्वर पुलिया के नीचे घाट बनाने की मांग

चित्तौड़गढ़। शहर स्थित हजारेश्वर महादेव क्षेत्र में हो रहे पुलिया निर्माण के साथ घाट बनवाने की मांग जोरों पर है। वार्ड नंबर 53 के क्षेत्रवासीयो ने चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के ऑफिस पहुंच मांग पत्र विधायक आक्या को सौंपा। विधायक ने तुरंत यू आईटी अधिकारियों से बातचीत की और वार्ड वासियों को कार्य पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।

क्षेत्रवासी कन्हैया लाल दगदी ने बताया कि हजारेश्वर पुलिया की मांग कई सालों से की जा रही है। माली समाज ने इस बार भी हजारेश्वर पुलिया के नीचे घाट निर्माण की मांग की। समाज सेवी राजन माली के नेतृत्व में मधुवन स्थित विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के समकक्ष पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भोलाराम प्रजापत और अन्य समाज जनों की उपस्थिति में मांग से अवगत करवाया। इस पर विधायक आक्या ने यूआईटी अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता कर कार्य शीघ्र करने के दिए निर्देश। विधायक आक्या ने वार्ड वासियों को आश्वासन दिया कि इस कार्य को जल्द पूरा करवाएंगे। साथ ही प्रतिनिधि मंडल द्वारा कार्यस्थल का मौका निरीक्षण कर काम जल्दी करवाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर भाजपा नेता भोलाराम प्रजापत, अनिल ईनाणी, नवीन पटवारी, शैलेन्द्र झंवर, विश्वनाथ टांक, राजन माली, चुन्नीलाल माली, युवराज आर्य, दीपक खटीक, भेरू लाल, पन्नालाल,कन्हैयालाल, किशनलाल, जगदीश, गोपाल, नारायण, बालकिशन, लक्ष्मण, सीताराम, किशन, प्रकाश, ओम प्रकाश, हजारीलाल, रमेश, अर्जुन, नारायण, चंपालाल, गोपाल, अजय, नंदलाल, सत्तू, भोनीराम, रमेश आदि माली समाजगण उपस्थित रहे।

यह खबरें भी पढ़ें…

*विशेष योग्यजन बालकों के बीच मनाई अग्रसेन महाराज की जयंती – Chittorgarh News*

विशेष योग्यजन बालकों के बीच मनाई अग्रसेन महाराज की जयंती

*नवरात्र में आसावरा माता में 15 सौ बालक बालिकाओं को नि:शुल्क भोजन व स्वेटर का वितरण – Chittorgarh News*

नवरात्र में आसावरा माता में 15 सौ बालक बालिकाओं को नि:शुल्क भोजन व स्वेटर का वितरण

*गाडरीयावास में सुने मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना – Chittorgarh News*

गाडरीयावास में सुने मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना

 

Leave a Comment