सांवरिया सेठ का खुला दान पात्र पहले चरण में 7 करोड़ रु. निकली, मेले में होंगे विविध आयोजन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 07 करोड़ 32 लाख 49 हजार 500 रुपए,

मंगलवार को पहले चरण की गणना हुई सम्पन्न,

शेष बची राशि की गणना दो दिन बाद की जाएगी

चित्तौड़गढ़(नरेंद्र सेठिया) जिलें में मंडफिया में स्थित प्रख्यात कृष्णधाम मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार को खोला गया है जिसके पहले चरण में 7 करोड़ 32 लाख 49 हजार 500 रुपए की राशि की गणना की जा चुकी है। शेष राशि व चढ़ावे की गणना दो दिन बाद द्वितीय चरण में की जाएगी।

आपको बता दे कि प्रतिमाह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तथा अमावस्या को भगवान श्री सांवलिया सेठ का दो दिवसीय मासिक मेला आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद ठाकुरजी का भंडार कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। ठाकुरजी का भंडार श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के अध्यक्ष,सदस्यों तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच ठाकुरजी का भंडार खोला गया।

ठाकुरजी का भंडार खोलने के बाद मंदिर परिसर में स्थित हॉल में भंडार से प्राप्त राशि की गणना सार्वजनिक रूप से की गई। मंगलवार को राशि की गणना करने के बाद भी भंडार से प्राप्त सम्पूर्ण राशि की गणना नहीं हो पाई। साथ ही ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा। इधर मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीआर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना तथा भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा।

कल होंगें विविध आयोजन –

मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के तहत कल कृष्ण पक्ष अमावस्या को मंदिर मंडल के द्वारा विविध आयोजन किए जाएंगे।

सांवलिया सेठ को धराया जाएगा आकर्षक श्रृंगार-

कृष्ण पक्ष अमावस्या को भगवान श्री सांवलिया सेठ को आकर्षक व भव्य श्रृंगार धारण करवाया जाएगा। कल प्रातः ओसरा पूजारी के द्वारा ठाकुरजी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करवाकर स्वर्ण जड़ित पोशाक धारण करवाते हुए विशेष श्रृंगार धारण करवाया जाएगा।

कल होगा विशाल ब्रह्मभोज महाप्रसादी का आयोजन- 

श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा प्रतिमाह कृष्ण पक्ष अमावस्या को विशाल ब्रह्मभोज महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में कल अमावस्या को मंदिर मंडल की वर्षों पुरानी परम्परा के अनुसार स्थानीय देवकी सदन धर्मशाला परिसर में विशाल ब्रह्मभोज महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों श्रृद्धालु पहुंचकर ठाकुरजी का महाप्रसाद ग्रहण करेंगे।

यह खबरें भी पढ़ें…

 

*70 वॉ वन्यजीव सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक – Chittorgarh News*

70 वॉ वन्यजीव सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक 

 

*गांधी जयंती पर सद्भावना दौड़ एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का होगा आयोजन – Chittorgarh News*

गांधी जयंती पर सद्भावना दौड़ एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का होगा आयोजन

*नि:शुल्क कराए 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन – Chittorgarh News*

नि:शुल्क कराए 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन

*बालाजी व्यायामशाला के पहलवानों ने जीते पदक – Chittorgarh News*

बालाजी व्यायामशाला के पहलवानों ने जीते पदक

*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किसी भी गांव की धुरी होती है: आक्या – Chittorgarh News*

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किसी भी गांव की धुरी होती है: आक्या

*दो दिन बाद 1 किलोमीटर दूर मिले कदमाली नदी में बहे बालको के शव – Chittorgarh News*

दो दिन बाद 1 किलोमीटर दूर मिले कदमाली नदी में बहे बालको के शव

*नकली उत्पाद बेचने वालों पर की कड़ी कार्रवाई की – Chittorgarh News*

नकली उत्पाद बेचने वालों पर की कड़ी कार्रवाई की

 

Leave a Comment