दुर्ग पर निमार्ण सामग्री, यातायात, सड़क, लपकागिरी व टावर की समस्या के समाधान की मांग

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Demand for solution to the problems of construction material, traffic, roads, lapkagiri and towers.   

चित्तौड़गढ़। दुर्ग पर निर्माण सामग्री, यातायात, सड़क, लपकों पर अंकुश एवं टावर संबंधित समस्याओं को लेकर
दुगर्वासियों द्वारा किला नागरिक विकास संस्थान की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि वतर्मान में दुर्ग पर निवासरत करीब 4 हजार की आबादी पुराने समय से ही रह रही है।
दुर्ग जो कि नगर परिषद का एक वार्ड नं. 43 है, जिसमें सुविधाओं की व्यवस्था करना भी नगर परिषद की जिम्मेदारी है। ऐसे में आज की स्थिति में दुर्ग पर निर्माण  सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध के चलते वर्षों से बने कच्चे मकान जर्जर अवस्था में हो गये हैं। अपनी बहुप्रतिक्षित मांग को लेकर पूर्व में भी दुर्गवासियों द्वारा संबंधित अधिकारियों
को ज्ञापन दिये जा चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ। बारीश एवं प्राकृतिक आपदाओं से मकान
जीर्णशीर्ण हो गये हैं, बंदरों की वजह से भी टूट जाते हैं तो मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। ऐसे में प्रतिबंध के चलते केवल मरम्मत कराने हेतु निर्माण  सामग्री नहीं ले जा पा रहे हैं। इसी के साथ अवैध गाईड जिनके पास लाईसेंस नहीं है उनके द्वारा लपकागिरी कर शहर व आसपास के क्षेत्र से सैलानियों को भ्रमित कर ठगी करने वाले लपकों पर अंकुश लगाने, दुगर् पर मोबाईल टावर नहीं होने के चलते ऑनलाईन सुविधा बाधित होने की समस्याओं से भी निजात दिलाने हेतु एक पयार्प्त क्षमता का मोबाईल टॉवर लगाये जाने की मांग की गई। इस दौरान शिव टेलर, निलेश नीलमणी, अखिलेश टेलर, मुकेश नीलमणी, जगपालसिंह, अशोक राजोरा, सुनिल शमार्, देवराम कुम्हार, संजय शर्मा, जगदीश टेलर, सत्यनारायण बाथरा, भगवान सिंह, दीपक कुमावत, चन्द्रप्रकाश नीलमणी, तुलसीदास, संदीप नीलमणी, चन्द्रप्रकाश, अनिल कुमावत, बबलु टेलर आदि ने दुगर् की इन ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।

यह खबरें भी पढ़ें…

*पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी – Chittorgarh News*

पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी

 

*सांवलिया जी में वॉटर लेजर-शो का लोकार्पण – Chittorgarh News*

सांवलिया जी में वॉटर लेजर-शो का लोकार्पण

*चित्तौड़गढ़ के 12 विद्यालय पीएमश्री योजना में शामिल – Chittorgarh News*

चित्तौड़गढ़ के 12 विद्यालय पीएमश्री योजना में शामिल

*जौहर मेले में शामिल होने का उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को दिया न्यौता – Chittorgarh News*

जौहर मेले में शामिल होने का उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को दिया न्यौता

 

Leave a Comment