- नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के चार आरोपी गिरफ्तार,
- गुजरात के धोलेरा में सस्ते प्लॉट दिलाने के बहाने लोगों से ठगे लाखों रुपये,
- तीन दर्जन से अधिक लोगों से करीब चार करोड़ रुपये ठगे,
चित्तौड़गढ़। गुजरात के धोलेरा अहमदाबाद में सस्ते प्लॉट दिलाने के बहाने बेगूं क्षेत्र के कई लोगो से अमानत राशि एकत्रित कर करोड़ों रुपये हड़प कर धोखाधड़ी करने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के चार आरोपियों को बेगूं थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बेगु कस्बे मे श्रीराम मार्केट स्थित करीब डेढ़ वर्ष पहले खोले गए नैक्सा एवरग्रीन कम्पनी कार्यालय मे सीकर के कटराथल निवासी ओमप्रकाश गढवाल पुत्र रामेश्वर लाल (पूर्व अध्यापक) काकाजी का अनोपपुरा ने बेगूं कस्बे के लोगों को प्रलोभन देकर इकट्ठा कर एक मीटिंग रखी, जिसमें उनमें लोगों को कंपनी में निवेश करने व नेक्सा को अत्यधिक लाभ देने वाली कंपनी बता धोलेरा गुजरात में अच्छी लोकेशन पर प्लॉट लेने के लिए इन्वेस्ट करने की बात की। जिसके विश्वास में आकर करीब तीन दर्जन से अधिक लोगो ने 3 से 4 करोड़ रुपये निवेश किये। ओमप्रकाश गढवाल व उसके साथियों द्वारा निवेश करने वाले लोगों के रूपयो के बदले कंपनी के धोलेरा प्रोजेक्ट में स्थित प्लॉट की रजिस्ट्री भी नही करवाकर धोखाधडी करने का मुकदमा बेगूं थाना पर दर्ज किया गया।
मामले में जांच कर एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा, डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के निर्देशन में वांछित आरोपियों की तलाश हेतू थानाधिकारी चन्द्रशेखर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रयास कर आरोपियों के बारे मे जानकारी प्राप्त कर जिला कारागृह सीकर से मामले में अनुसंधान हेतू चार आरोपियों को गिरफ्तार रणवीरसिह पुत्र मदनलाल उम्र 40 साल जाति जाट निवासी पनलावा तहसील लक्ष्मणगढ पुलिस थाना बलारा जिला सीकर हाल 103 बी कटेवा नगर न्यु सांगानेर रोड सोडाला जयुपर, ओपेन्द्र बिजारणिया पुत्र त्रिलोकचन्द जाति जाट उम्र 45 साल निवासी पनलावा पुलिस थाना बलारा जिला सीकर, सुभाष बिजनोरिया उर्फ सुभाषचन्द्र बिजारणिया पुत्र नेमीचन्द्र बिजनोरिया उर्फ नेमीचन्द्र बिजारणिया उम्र 43 साल जाति जाट निवासी पनलावा तहसील लक्ष्मणगढ पुलिस थाना बलारा जिला सीकर हाल मानव सिटी फलेट नम्बर 606 गोकुलपुरा तिराया सीकर थाना उद्योगनगर सीकर व अमरचन्द ढाका पुत्र मोटाराम उम्र 36 साल जाति जाट निवासी गुंगारा पुलिस थाना दादिया जिला सीकर को जिला कारागृह सीकर से प्रॉडक्शन वारन्ट से प्राप्तकर अनुसंधान के बाद प्रकरण में गिरफ़्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय में पेश कर 14 फरवरी तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। उक्त आरोपियों से प्रकरण से सम्बंधित फर्जी दस्तावेज व अहमदाबाद में स्थित प्रोजेक्ट के बारे में अनुसंधान जारी है।
यह खबरें भी देखें।
*डोडो की चिराई के साथ किसानों ने डाला खेतों पर डेरा – Chittorgarh News*
*शहिद की स्मृति में हुआ 125 यूनिट रक्तदान – Chittorgarh News*
*सस्ते में जनरेटर सेट बेचने के लालच में साढ़े पांच लाख ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
सस्ते में जनरेटर सेट बेचने के लालच में साढ़े पांच लाख ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
*स्वीप आइकॉन सम्मेलन आयोजित – Chittorgarh News*
*मंडी के मुनीम से हुई लूट में 8 लाख से अधिक रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद – Chittorgarh News*
मंडी के मुनीम से हुई लूट में 8 लाख से अधिक रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद
*वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार