खेत पर काम कर रहे किसान परिवार पर मधुमक्खियों ने किया हमला

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा क्षेत्र के मीणो का कंथारिया गांव में खेत पर काम कर रहे किसान परिवार पर मधुमक्खियों
ने हमला कर दिया। जिससे एक व्यक्ति अचेत हो गया वही एक महिला सहित तीन अन्य व्यक्तियों को डंक लगे। जानकारी के अनुसार नारायण लाल पिता मांगीलाल मीणा उसकी पत्नी प्रेम बाई, उसका भाई लोभ चंद अपने खेत पर कार्य कर रहे थे इसी दौरान नारायण लाल पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया इसके साथ ही उसकी पत्नी और भाई लोभ चंद को भी मधुमक्खियां ने डंक मार दिए। मधुमक्खियां से बचने के लिए सभी ने खेत में ही पानी के गड्ढे में छलांग लगा दी, जिससे सभी कीचड़ में हो गए। मधुमक्खियां के हमले में नारायण लाल अचेत हो गया। इस दौरान नारायण लाल को बचाने के लिए कंबल लेकर आए कालू लाल पिता टेक चंद को भी मधुमक्खियां ने डंक मार दिए। काफी देर बाद आसपास के लोगों ने सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां नारायण लाल को भर्ती करने के साथ ही शेष का उपचार किया गया।

 

*कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हार पर किया मंथन, उभरे विरोध के स्वर – Chittorgarh News*

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हार पर किया मंथन, उभरे विरोध के स्वर

 

Leave a Comment