चित्तौड़गढ़। जिले की ग्राम पंचायत उदपुरा के बरसिंग का गुढ़ा ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर गांव की गौ चरनोट भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की।
गांव के देवलाल, मुकेश जोशी, रघुवीर जोशी, प्रहलाद, जसराज धाकड़, भेरूलाल मीणा, कन्हैयालाल गुर्जर, जीतू गुर्जर, मुकेश गुर्जर, देवीलाल भील, शम्भू, चुन्नीलाल, धनराज, दशरथ जोशी, ओमप्रकाश, रमेश, भेरूलाल भील, चंदा भील, घीसालाल आदि ने जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि गांव में करीब 80 बीघा भूमि गौ चरनोट के नाम दर्ज है जिस पर उदपुरा पंचायत के 15-20 दिनों से लगातार अतिक्रमण कर कच्चा व पक्का निर्माण कर रहे हैं। अतिक्रमियों के रूतबेदार होने तथा विरोध किये जाने पर धमकियाँ देने की बात कही गई। अतिक्रमण करने से गांववासियों को समस्या हो रही है। शिकायत किये जाने के बावजूद कार्यवाही नहीं होने के चलते ज्ञापन सौंपा गया।
अतिक्रमण को लेकर उदपुरा वासियों ने सौंपा ज्ञापन

Share:
Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
